साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : फोर्ड फीगो एस्पायर, मर्सिडीज़-बेंज़ S63 AMG, टोयोटा इटिओस एक्सक्लूसिव, डेटसन गो NXT लिमिटेड फेसटिवल एडिशन लाॅन्च
संशोधित: अगस्त 25, 2015 12:17 pm | sameer
- 29 Views
- Write a कमेंट
लगता है मर्सिडीज़ ने अब लग्ज़री कारें ही इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारने का फैसला कर लिया है इसलिए इस सप्ताह भी मर्सिडीज़ ने अपनी एक और कार S63 AMG लाॅन्च की जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रूपए रखी गई है। पिछले महिने भी कंपनी ने 3 लग्ज़री कारें इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारी थी। दूसरी ओर, फोर्ड ने अपनी सब-4 मीटर काॅम्पेक्ट सेडान को आखिर मार्केट में उतारा ही दिया जिसकी कीमत 4.89 लाख रूपए है। इसके अलावा, फेसटिवल का लाभ भुनाने के लिए टोयोटा ने अपनी सेडान इटिओस का एक्सक्लूसिव वर्जन और डेटसन ने अपना लिमिटेड फेसटिवल एडिशन गो NXT लाॅन्च किया है जिनकी कीमत क्रमश: 7.82 लाख और 4.09 लाख रूपए रखी गई है। जानने के लिए और भी काफी कुछ है, आइए चलते हैं आगे ……..
लॉन्च न्यूज़
फोर्ड फीगो एस्पायर : कीमत 4.89 लाख रूपए
फोर्ड इण्डिया ने अपनी नई कार फीगो एस्पायर को लाॅन्च कर दिया है। एक नए प्लेटफार्म पर तैयार इस सब-4 मीटर काॅम्पेक्ट सेडान की कीमत 4.89 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। प्रिमियम इंटिरियर, खूबसूरत अलाॅय व्हील, काफी सारे स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ एडवांस फंक्शन से लैस यह कार स्टाइलिश का पूरा पैकेज़ है, साथ ही सेग्मेंट में पहली बार 6 एयरबैग सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुरक्षित है। अपने सेग्मेंट में एस्पायर का सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिज़ायर, हुडंई एक्सेंट, होण्डा अमेज़ व टाटा जेस्ट से होगा। अधिक पढ़ें
2015-मर्सिडीज़-बेंज़ S63 AMG : कीमत 2.53 करोड़ रूपए
लग्ज़री कारों का पर्याय बन चुकी मर्सिडीज़-बेंज़ ने S63 AMG सेडान को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रूपए रखी गई है। इससे पहले जुलाई अंत में मर्सिडीज़ अपनी तीन लग्ज़री कार S500 कूपे व S65 AMG के साथ G63 क्रेजी कलर एडिशन को पहले ही भारतीय कार बाजार में उतार चुकी है। अधिक पढ़ें
डेटसन गो NXT : कीमत 4.09 लाख रूपए
डेटसन इण्डिया ने अपकमिंग फेसटिवल सीज़न को देखते हुए देश में गो एनएक्सटी का लिमिटेड फेसटिवल एडिशन पेश किया है जिसकी कीमत 4.09 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन की केवल 1000 यूनिट ही बनाई जाएंगी जो दिसम्बर-2015 तक बिक्री के लिए देशभर के 196 डेटसन आउटलेट पर उपलब्ध होंगी। अधिक पढ़ें
टोयोटा इटिओस एक्सक्लूसिव : कीमत 7.82 लाख रूपए
जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा ने अपनी प्रिमियम सेडान इटिओस को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश कर उसका एक एक्सक्लूसिव वर्जन देश में लाॅन्च किया है जिसकी शुरूआती कीमत 7.82 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस सेडान को पेट्रोल व डीजल दोनों माॅडल ऑप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल की कीमत 7,82,215 रुपए व डीजल माॅडल की कीमत 8,92,965 रुपए है। अधिक पढ़ें
CarDekho.com ने लाॅन्च किया TrucksDekho.com
भारत के सबसे बड़े आॅटो पोर्टल CarDekho.com ने कमर्शियल व्हीकल प्लेटफार्म TrucksDekho.com को लाॅन्च कर दिया है। इस साइट पर ट्रक व अन्य कमर्शियल व्हीकल से सम्बन्धित सूचनाएं व खरीदने के लिए अच्छे विकल्प का चयन आदि की जानकारी दी जाती है। हाल-फिलहाल TrucksDekho.com पर आपको 13 प्रमुख ट्रकों के साथ-साथ विभिन्न ब्रांड, स्पेस, कम्पेरिजन व 800 से अधिक वाहनों की समीक्षा के बारे में जानकारी दी गई है। अधिक पढ़ें
अपकमिंग लॉन्च
मारूति सुजु़की स्वतंत्रता दिवस पर लाॅन्च कर सकती है हाईब्रिड सियाज़
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजु़की अपनी प्रिमियम सेडान ‘सियाज’ को एक बार फिर से लाॅन्च करने जा रही है। इस बार इसे ‘हाईब्रिड वर्जन’ के साथ उतारा जाएगा। हालांकि अभी तक लाॅन्च की तारीख घोषित नहीं हुई है, परन्तु उम्मीद जताई जा रही है कि इसे स्वतंत्रता दिवस पर लाॅन्च किया जाएगा। मारूति ने अपनी इस नई टेकनोलाॅजी को 2015-जेनेवा मोटर शो में भी दिखाया था। अधिक पढ़ें
दिवाली सीज़न से पहले लाॅन्च हो सकती है फोर्ड फीगो हैचबैक
फोर्ड फीगो एस्पायर की लाॅन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी के ही एक प्रतिनिधी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2015-फीगो हैचबैक की लाॅन्चिंग भी इस दिवाली से पहले की जाएगी। आपको बता दें कि इस हैचबैक की दिवाली पर लाॅन्चिंग की अटकलें काफी पहले से चल रही थी। फीगो हैचबैक को फुल्ली ब्लैक इंटिरियर में पेश किया जाएगा, वहीं कहीं-कहीं सिल्वर टच का इस्तेमाल कर रिफ्रेश लुक देने की कोशिश होगी। अधिक पढ़ें
अगले महिने लाॅन्च होगी लैण्ड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट
जेगुवार लैण्ड रोवर इण्डिया लि. (जेएलआरआईएल) ने अपनी अपकमिंग कार डिस्कवरी स्पोर्ट की आॅफिशली लाॅन्च तारीख के साथ एडवांस प्री-बुकिंग की भी घोषणा कर दी है। यह मिड साइज लग्जरी एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट अगले महिने 2 सितम्बर, 2015 को लाॅन्च होगी। डिस्करी स्पोर्ट अब फ्रीलेन्डर-2 की जगह लेगी। अधिक पढ़ें
मारूति अक्टूबर-2015 में YRA व जनवरी-2016 में YBA लाॅन्च करेगी
सूत्रों से पता चला है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारूति सुजु़की जल्द ही अपने दो अपकमिंग माॅडल को लाॅन्च करने का विचार बना रही है। संभावना जताई जा रही है कि मारूति अक्टूबर-2015 में हैचबैक VRA व जनवरी-2016 में काॅम्पेक्ट एसयूवी YBA को लाॅन्च करेगी। आपको बता दें ही कम्पनी ने हालही में हैचबैक कार वाईआरए को रिवेल्ड किया है, जिसे ग्लोबल मार्केट में बलेनो के नाम से उतारा जाएगा। काॅम्पेक्ट एसयूवी YBA मारूति विटारा ब्रिज़ा का स्थान ले सकती है, दोनों कारों को कम्पनी की नई डीलरशिप ‘नेक्सा’ के जरिए बेचा जाएगा। अधिक पढ़ें
हुंडई एलीट i20 सीरीज़ होगी अपडेट
हालही में लाॅन्च हुई हुंडई की प्रिमियम क्रोसोवर ‘क्रेटा’ में दिए गए 7-इंच आॅडियो विजुअल नेविगेशन (एवीएन) टचस्क्रीन फीचर के बाद कम्पनी ने इस फंक्शन को एलीट i20 व एलीट i20 एक्टिव में भी देने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार एलीट i20 और एलीट i20 एक्टिव के सिर्फ टाॅप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट फंक्शन दिया जाएगा। अधिक पढ़ें
ऑफिशियल न्यूज़
जगुवार लैंड रोवर ने पहली तिमाही में बेची 1,14,905 यूनिट
प्रिमियम लग्ज़री वाहन निर्माता कम्पनी जगुवार लैण्ड रोवर ने फाइनेंषल ईयर-2015-16 के पहले क्वार्टर (अप्रैल से जून) की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी रिकाॅर्ड के अनुसार लैंड रोवर ने इस दौरान कुल 1,14,905 यूनिट कारें बेची है। वैसे तो यह पिछले वर्ष की तुलना में रेवेन्यू 351 मिलियन डाॅलर कम है। कम्पनी ने दक्षिणी अमेरिका, मैनलैण्ड यूरोप व यूके में अच्छी बिक्री की है, जबकि चाइना मार्केट में आर्थिक मंदी के चलते बिक्री में खासी गिरावट आई है। अधिक पढ़ें
टेस्ला मोटर्स ने अपलोड किया नया वीडियो ‘स्नेकबाॅट’
टेस्ला मोटर्स ने अपने आॅफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने अपने एस माॅडल के लिए आॅटोमेटिक चार्जर दिखाया है। टेस्ला मोटर्स के मालिक एलोन मस्क ने इसे अपने ट्विट में ‘स्नेकबाॅट’ का नाम दिया है, उम्मीद है कि आने वाले समय का चार्जर कुछ ऐसा ही होगा। अधिक पढ़ें