टेस्ला मोटर्स ने अपलोड किया नया वीडियो ‘स्नेकबाॅट’
प्रकाशित: अगस्त 11, 2015 07:12 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
टेस्ला मोटर्स ने अपने आॅफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने अपने एस माॅडल के लिए आॅटोमेटिक चार्जर दिखाया है। टेस्ला मोटर्स के मालिक एलोन मस्क ने इसे अपने ट्विट में ‘स्नेकबाॅट’ का नाम दिया है, उम्मीद है कि आने वाले समय का चार्जर कुछ ऐसा ही होगा।
जैसाकि वीडियो में दिखाया गया है, यह सांप सा लगने वाला आॅटोनोमस चार्जर है जो खुद-ब-खुद माॅडल एस के चार्जिंग सोकेट को ढूंढ़ कर चार्ज करना शुरू कर देता है। ऐसा मेटिक स्नेक (सांप) पिछले साल 2014 में आई हाॅलीवुड की स्पाइडरमैन पार्ट-2 में (नीचे फोटो देखें) देखा गया था जो डाॅ. आॅक्टोपस पर काबू पा लेता है और उनपर शैतानीयत हावी हो जाती है। कंपनी का कहना है कि यह अभी केवल एक प्रोटोटाइप है इसलिए इस प्रोडेक्ट के तैयार होने और कीमत का इंतजार करना होगा।
हालही में टेस्ला ने अपने अपडेट एस माॅडल के टाॅप वेरिएंट एस P85D को ऑप्शनल लूडक्रस मोड के साथ उतारा था। इन्सेन मोड पर यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में करीब 3 सैकेण्ड का समय लेती है, वहीं लूडक्रस मोड पर यह कार सुपरकार या यूं कहे राॅकेट जैसी स्पीड पकड़ लेती है और इसी स्पीड तक पहुंचने के लिए केवल 2.8 सैकेण्ड का समय लेती है जो काबिलेतारीफ है।
वीडियो देखें : स्नेकबाॅट चार्जर एस माॅडल पर कैसे काम करता है .....
0 out ऑफ 0 found this helpful