• English
  • Login / Register

मारूति सुजु़की स्वतंत्रता दिवस पर लाॅन्च कर सकती है हाईब्रिड सियाज़

प्रकाशित: अगस्त 11, 2015 07:37 pm । nabeelमारुति सियाज

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजु़की अपनी प्रिमियम सेडान ‘सियाज’ को एक बार फिर से लाॅन्च करने जा रही है। इस बार इसे ‘हाईब्रिड वर्जन’ के साथ उतारा जाएगा। हालांकि अभी तक लाॅन्च की तारीख घोषित नहीं हुई है, परन्तु उम्मीद जताई जा रही है कि इसे स्वतंत्रता दिवस पर लाॅन्च किया जाएगा। मारूति ने अपनी इस नई टेकनोलाॅजी को 2015-जेनेवा मोटर शो में भी दिखाया था। हाईब्रिड टेकनोलाॅजी को मुख्य रूप से डीज़ल वेरिएंट में दिया जाएगा, जबकि पेट्रोल वेरिएंट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

इस हाईब्रिड वर्जन में पिछले वेरिएंट की तरह ही 1.3 लीटर मल्टीजेट इंजन इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन इस बार स्मार्ट हाईब्रिड व्हीकल (SHVS) टेक्नोलाॅजी का भी उपयोग किया जा रहा है। इसमें लिथियम-आयन बैट्री लगाई गई है, जो ब्रेक द्वारा चार्ज होती है, साथ ही अतिरिक्त टाॅर्क भी जनरेट करती है। इसके आधार पर उम्मीद की जाती है कि पिछले वेरिएंट के 26 किमी प्रति लीटर के मुकाबले सियाज़ का यह हाईब्रिड वर्जन 28 से 30 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज निकाल पाने में सक्षम होगा।

इसके अलावा, 2015-सियाज़ के एक्सटीरियर-इंटिरियर में मामूली बदलाव भी किए जाएंगे, वहीं संभावना है कि इसके पेट्रोल वेरिएंट में भी कुछ बदलाव किए जाएं। इस नए हाईब्रिड माॅडल की बिक्री भी मारूति के नए डीलरशिप ‘नेक्सा’ के जरिए ही की जाएगी, जहां हालही में लाॅन्च हुई एस क्राॅस की बिक्री की जा रही है। वहीं मारूति डीलर्स सियाज़ के अपने पुराने स्टाॅक को खत्म करने के लिए ग्राहकों को 25,000 रुपए तक की छूट का आॅफर भी दे रहे हैं। वैसे तो कंपनी ने कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वेरिएंट के आधार पर नई सियाज पिछले माॅडल सीरीज़ के मुकाबले़ 75,000 से लेकर 1.2 लाख रुपए तक महंगी हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience