जगुवार लैंड रोवर ने पहली तिमाही में बेची 1,14,905 यूनिट
प्रकाशित: अगस्त 11, 2015 04:56 pm । saad
- 15 Views
- Write a कमेंट
प्रिमियम लग्ज़री वाहन निर्माता कम्पनी जगुवार लैण्ड रोवर ने फाइनेंषल ईयर-2015-16 के पहले क्वार्टर (अप्रैल से जून) की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी रिकाॅर्ड के अनुसार लैंड रोवर ने इस दौरान कुल 1,14,905 यूनिट कारें बेची है। वैसे तो यह पिछले वर्ष की तुलना में रेवेन्यू 351 मिलियन डाॅलर कम है। कम्पनी ने दक्षिणी अमेरिका, मैनलैण्ड यूरोप व यूके में अच्छी बिक्री की है, जबकि चाइना मार्केट में आर्थिक मंदी के चलते बिक्री में खासी गिरावट आई है।
आंकड़ों पर नज़र डाले तो पिछले वर्ष की बात करें तो जगुवार लैंड रोवर ने साल-2014 में 4,62,209 यूनिट बेची थी जो इसबार से 6 प्रतिशत अधिक हैं। इनमें से जगुवार ने 76,930 यूनिट व लैंड रोवर ने 3,85,279 यूनिट सेल हुई थी।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जगुवार लैंड रोवर के चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफिसर डाॅ. राल्फ स्पेथ ने बताया कि ‘चाइना में चुनौतीपूर्ण माहौल होने के बाद भी हमने काफी अच्छी वित्तीय आय प्राप्त की है, जो पांच अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में कम्पनी की उपस्थिति को दर्शाती है। दुनियाभर में कम्पनी के प्रिमियम व्हीकल की मांग काफी उत्साहजनक है। इससे प्रेरित होकर कम्पनी भी निरन्तर वर्ल्ड क्लास टेक्नोलाॅजी, मैनुफेक्चर, कुशल कर्मचारियों व सर्विस सुविधाओं पर बेहतर निवेश करती रहती है, ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दी जा सके।’
कंपनी ने जानकारी दी कि आने वाले पांच सालों में ग्लोबली स्तर पर 50 नए माॅडल लाॅन्च किए जाने की प्लानिंग चल रही है, जिनमें से करीब 12 माॅडल इसी साल 2015 में लाॅन्च किए जाएंगे। वहीं, भारतीय बाजार में कम्पनी अगले वर्ष अर्फोडेबल एक्सई सेडान व 2016-एक्सएफ सेडान भी उतारी जाएगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful