साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट: लाॅन्च से मेहरूम रहा सप्ताह, डटसन रेडी गो स्पाईड शाॅट्स में पकड़ी, भारत की सड़कों पर जल्द दिखेगी फाॅक्सवेगन बीटल, टोयोटा ने दिखाया 2016-इनोवा का आॅफिशियल वीडियो

संशोधित: नवंबर 07, 2015 07:18 pm | manish

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

देश का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली अगले सप्ताह ही है लेकिन उसके बाद भी भारतीय आॅटो बाजार किसी भी नई लाॅन्चिंग से महरूम ही रहा, लेकिन आने वाले कुछ सप्ताह में कई नए लाॅन्च की संभावनाओं ने जरूर दस्तक दी। इनमें पहला नम्बर है डटसन का, जिसकी रेडी गो को स्पाईड शाॅट्स में कैद किया गया है। डटसन के सीईओ का भी कहना है कि उनकी यह नई हैचबैक इण्डियन आॅटो मार्केट के माइने बदल देगी। दूसरी ओर, टोयोटा ने अपनी एमपीवी 2016-इनोवा का आॅफिशियल वीडियो जारी कर उसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन दिखाए हैं, जबकि हालही में इस माॅडल के ब्राॅशर भी लीक हुए थे। वहीं, फाॅक्सवेगन बीटल के जल्द ही भारत में लाॅन्च किए जाने की उम्मीद है। जानने के लिए और भी काफी कुछ है, आइए जाने।

न्यूज़

डटसन रेडी गो का रोड टेस्ट स्पाइड कैमरों में कैद

निसान मोटर्स की सहयोगी कंपनी डटसन की हैचबैक कार रेडी गो का रोड टेस्ट खुफिया कैमरों में कैद किया गया है। इस कार को चेन्नई की सड़कों पर ड्राइव टेस्ट करते हुए देखा गया है। इस कार के भारत में अगले साल तक लाॅन्च होने संभावना है। डटसन रेडी-गो को सीएमएफ प्लेटफाॅर्म पर बनाया तैयार किया गया है। अधिक पढ़ें

भारत की सड़कों पर जल्द दिखेगी फाॅक्सवैगन बीटल

फाॅक्सवैगन इण्डिया अपने माॅडल बीटल का का अपग्रेड वर्जन जल्द ही देश में लाॅन्च करेगी। हालही में फाॅक्सवैगन बीटल माॅडल की कई कारें भारत लाई जा रही हैं, जिसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार जल्द देश की सड़कों पर दौड़ती नज़र आ सकती है। अधिक पढ़ें

हुंडई मोटर्स ने अक्टूबर माह में बेची 61,792 कारें, क्रेटा की मांग ज्यादा

देश में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने अपनी अधिकतम घरेलू बिक्री दर्ज की है। कोरियन आॅटोमेकर कंपनी ने पिछले महीने अक्टूबर में रिटेल में 47,015 यूनिट कारें घरेलू मार्केट में बेची है जबकि 14,777 यूनिट कारें एक्सपोर्ट की है। इस प्रकार हुंडई मोटर ने अक्टूबर माह में कुल 61,792 यूनिट कारों की बिक्री है, जो पिछले साल अक्टूबर, 2014 के में बेची गई 56,019 यूनिट के मुकाबले 10.3 प्रतिशत अधिक है। अधिक पढ़ें

2016-टोयोटा इनोवा के आॅफिशियल ब्रोशर हुए लीक

टोयोटा की सैकेण्ड जनरेशन 2016-इनोवा कार के ब्रोशर लीक हो गए हैं, जिन्हें आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं। टोयोटा के इस अपडेट वेरिएंट में ग्रिल से लेकर रियर पार्ट तक काफी सारे  बदलाव किए गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक दशक पुराने इनोवा माॅडल को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इनोवा में भी जल्द ही लाॅन्च होने वाली कार फाॅच्र्यूनर की तरह नया इंजन दिया जाएगा। अधिक पढ़ें

टोयोटा ने दिखाया 2016-इनोवा का आॅफिशियल वीडियो

अग्रणी आॅटो निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी अगले जनरेशन की एमपीवी 2016-इनोवा का आॅफिशियर टीज़र वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में ‘कमिंग सून’ (Coming Soon) का टैग भी लगाया गया है। 2016-टोयोटा इनोवा को हालही में लीक हुए इंडोनिशियाई ब्राॅशर के जरिए भी देखा गया था जिसकी खबर हम पहले ही अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर चुके हैं। अधिक पढ़ें

स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी बने टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्बेसडर

भारतीय आॅटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने चार बार के फीफा वल्र्ड प्लेयर आॅफ द ईयर व अर्जेटीना के स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी को अपना ग्लोबल बा्रंड एम्बेसडर बनाया है। कंपनी के अनुसार, पैसेजर व्हीकल के लिए एक ब्रांड एसोसिएशन अभियान की शुरूआत ब्रांड एंबेसडर मैसी के साथ करेंगे और मैसी का अनुबंध  लंबे समय के लिए होगा। अधिक पढ़ें

टाटा काइट के आॅफिशियल वीडियो में पहली बार दिखे मैसी, जानिए फीचर्स

भारतीय आॅटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की जल्द लाॅन्च होने वाली हैचबैक काइट का पहला आॅफिशिल टीज़र वीडियो लाॅन्च कर दिया है जिसमें पहली बार अर्जेटीना के स्टार फुटबालर लियोनल मैसी को पहली बार दिखाया गया है। आपको याद दिला दें कि लियोनल मैसी टाटा के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं और यह विज्ञापन टाटा के मोडेफग्रेट अभियान का हिस्सा होगा। अधिक पढ़ें

मारूति बलेनो की एक्सेसरीज दिखाई

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की नई एक्सेसरीज जारी कर दी है। इस एक्सेसरीज को नेक्सा वेबसाइट पर दिखाया गया है। आपको बता दें कि मारूति ने हालही में प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से 8.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस कार में काफी सारी एक्सेसरीज आॅप्शनल दी गई है, जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार लगवा सकता है। अधिक पढ़ें

मिस्टी ग्रीन पर्ल कलर स्कीम में दिखी होण्डा बीआर-वी

जापानी आॅटोमेकर कंपनी होण्डा ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी बीआर-वी को मिस्टी ग्रीन पर्ल कलर स्कीम में दिखाया है। इस एसयूवी कार को तफ़ेता व्हाईट, लुनर सिल्वर मेटेलिक, माॅडर्न स्टील मेटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल, मिस्टी ग्रीन पर्ल व पैशन रेड पर्ल के साथ मिस्टी ग्रीन पर्ल सहित कुल 7 कलर स्कीम में उतारा जाएगा। अधिक पढ़ें

मर्सिडीज़ जीएलएस लेगी जीएल-क्लास की जगह

जर्मनी की लग्ज़री आॅटोमेकर कंपनी मर्सिडीज़ जल्द ही अपना नया माॅडल जीएलएस-क्लास को लाॅन्च करने वाली है। यह माॅडल मर्सिडीज़ जीएल-क्लास को की जगह लेगा जिसे अगले साल 2016 तक आॅटो मार्केट में उतारा जाएगा। अभी हाल ही में मर्सिडीज कंपनी का आॅफिशियल ब्राॅशर लीक हुआ है जिससे जो कि स्पष्ट रूप से इस नए नामकरण की पुष्टि करता है। अधिक पढ़ें

होण्डा जैज़ व नेक्सट जनरेशन आॅडी ए4 को मिले 5 स्टार

यूरो एनसीएपी ने इस महीने कुल 4 कार माॅडल का परीक्षण किया गया था जिसमें 5वीं जनरेशन की आॅडी ए4 और तीसरी जनरेशन की होण्डा जैज़ को 5-स्टार रेटिंग दी गई है। इन दोनों कार माॅडल्स को हर तरह के दुर्घटना परीक्षण से गुजरने के बाद सेफ्टी रैंकिंग दी गई है। अधिक पढ़ें

अपकमिंग न्यूज़

2015-रेंज रोवर ईवोक 19 नवम्बर को होगी लाॅन्च

टाटा गु्रप की सहायत आॅटो कंपनी लैंड रोवर अपनी रैंज रोवर ईवोक का फेसलिफ्ट वर्जन 19 नवम्बर, 2015 को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च करेगी। ईवोक फेसलिफ्ट में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिए जाने की संभावना जताई जा रही है जो 190 पीएस पावर के साथ अधिकतम 420 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। इसमें 9-स्पीड जेडएफ गियर बाॅक्स दिए जाएंगे। अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience