• English
  • Login / Register

मारूति बलेनो की एक्सेसरीज दिखाई

प्रकाशित: नवंबर 03, 2015 03:28 pm । अभिजीतमारुति बलेनो 2015-2022

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Baleno Roof Carriage

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की नई एक्सेसरीज जारी कर दी है। इस एक्सेसरीज को नेक्सा वेबसाइट पर दिखाया गया है। आपको बता दें कि मारूति ने हालही में प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से 8.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस कार में काफी सारी एक्सेसरीज आॅप्शनल दी गई है, जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार लगवा सकता है।

एक्सटीरियर एक्सेसरीज की बात करें तो इसमें ब्लैक अलाॅय व्हील, क्रोम फिनिश ओरवीएम, फ्रंट स्पोइलर, साइड स्पोइलर व रियर लोवर बम्पर स्पोइलर है। इसके अलावा रूफ माउंटेड लोडिंग कैरिज व साइड विंडस्क्रीन वाइजर के साथ मड फ्लेप्स दिए गए हैं।

Maruti Baleno Body Kit

इंटीरियर की बात करें तो यहां आॅप्शनल एक्सेसरीज के रूप में कई प्रकार के फेब्रिक सीट दिए गए हैं, जिनमें से ग्राहक अपनी पसंद का सीट कवर चुन सकता है। इसके अलावा फ्लोर मैट, ग्लवबाॅक्स इलूमिनेशन, चार्जर, नेविगेशन सिस्टम और हर्ट्ज स्पीकर व एम्पलीफायर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार लगवा सकता है। सेफ्टी के लिए चाइल्ड सीट को दो साइज में दिया गया है, जबकि सिक्योरिटी एक्सेसरीज में गियर लाॅक शामिल है।

यह भी पढ़ें :

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च की अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कीमत 4.99 लाख

आखिर क्यों खरीदें मारूति सुजुकी बलेनो, जानें

कम्पेरिज़न: मारूति सुजु़की बलेनो Vs हुंडई एलीट आई-20 Vs फाॅक्सवेगन पोलो Vs होण्डा जैज़ Vs फिएट पुन्टो ईवो

Maruti Baleno Roof Carriage

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की नई एक्सेसरीज जारी कर दी है। इस एक्सेसरीज को नेक्सा वेबसाइट पर दिखाया गया है। आपको बता दें कि मारूति ने हालही में प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से 8.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस कार में काफी सारी एक्सेसरीज आॅप्शनल दी गई है, जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार लगवा सकता है।

एक्सटीरियर एक्सेसरीज की बात करें तो इसमें ब्लैक अलाॅय व्हील, क्रोम फिनिश ओरवीएम, फ्रंट स्पोइलर, साइड स्पोइलर व रियर लोवर बम्पर स्पोइलर है। इसके अलावा रूफ माउंटेड लोडिंग कैरिज व साइड विंडस्क्रीन वाइजर के साथ मड फ्लेप्स दिए गए हैं।

Maruti Baleno Body Kit

इंटीरियर की बात करें तो यहां आॅप्शनल एक्सेसरीज के रूप में कई प्रकार के फेब्रिक सीट दिए गए हैं, जिनमें से ग्राहक अपनी पसंद का सीट कवर चुन सकता है। इसके अलावा फ्लोर मैट, ग्लवबाॅक्स इलूमिनेशन, चार्जर, नेविगेशन सिस्टम और हर्ट्ज स्पीकर व एम्पलीफायर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार लगवा सकता है। सेफ्टी के लिए चाइल्ड सीट को दो साइज में दिया गया है, जबकि सिक्योरिटी एक्सेसरीज में गियर लाॅक शामिल है।

यह भी पढ़ें :

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च की अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कीमत 4.99 लाख

आखिर क्यों खरीदें मारूति सुजुकी बलेनो, जानें

कम्पेरिज़न: मारूति सुजु़की बलेनो Vs हुंडई एलीट आई-20 Vs फाॅक्सवेगन पोलो Vs होण्डा जैज़ Vs फिएट पुन्टो ईवो

Maruti Baleno Roof Carriage

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की नई एक्सेसरीज जारी कर दी है। इस एक्सेसरीज को नेक्सा वेबसाइट पर दिखाया गया है। आपको बता दें कि मारूति ने हालही में प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से 8.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस कार में काफी सारी एक्सेसरीज आॅप्शनल दी गई है, जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार लगवा सकता है।

एक्सटीरियर एक्सेसरीज की बात करें तो इसमें ब्लैक अलाॅय व्हील, क्रोम फिनिश ओरवीएम, फ्रंट स्पोइलर, साइड स्पोइलर व रियर लोवर बम्पर स्पोइलर है। इसके अलावा रूफ माउंटेड लोडिंग कैरिज व साइड विंडस्क्रीन वाइजर के साथ मड फ्लेप्स दिए गए हैं।

Maruti Baleno Body Kit

इंटीरियर की बात करें तो यहां आॅप्शनल एक्सेसरीज के रूप में कई प्रकार के फेब्रिक सीट दिए गए हैं, जिनमें से ग्राहक अपनी पसंद का सीट कवर चुन सकता है। इसके अलावा फ्लोर मैट, ग्लवबाॅक्स इलूमिनेशन, चार्जर, नेविगेशन सिस्टम और हर्ट्ज स्पीकर व एम्पलीफायर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार लगवा सकता है। सेफ्टी के लिए चाइल्ड सीट को दो साइज में दिया गया है, जबकि सिक्योरिटी एक्सेसरीज में गियर लाॅक शामिल है।

यह भी पढ़ें :

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च की अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कीमत 4.99 लाख

आखिर क्यों खरीदें मारूति सुजुकी बलेनो, जानें

कम्पेरिज़न: मारूति सुजु़की बलेनो Vs हुंडई एलीट आई-20 Vs फाॅक्सवेगन पोलो Vs होण्डा जैज़ Vs फिएट पुन्टो ईवो

Maruti Baleno Roof Carriage

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की नई एक्सेसरीज जारी कर दी है। इस एक्सेसरीज को नेक्सा वेबसाइट पर दिखाया गया है। आपको बता दें कि मारूति ने हालही में प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को लाॅन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से 8.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस कार में काफी सारी एक्सेसरीज आॅप्शनल दी गई है, जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार लगवा सकता है।

एक्सटीरियर एक्सेसरीज की बात करें तो इसमें ब्लैक अलाॅय व्हील, क्रोम फिनिश ओरवीएम, फ्रंट स्पोइलर, साइड स्पोइलर व रियर लोवर बम्पर स्पोइलर है। इसके अलावा रूफ माउंटेड लोडिंग कैरिज व साइड विंडस्क्रीन वाइजर के साथ मड फ्लेप्स दिए गए हैं।

Maruti Baleno Body Kit

इंटीरियर की बात करें तो यहां आॅप्शनल एक्सेसरीज के रूप में कई प्रकार के फेब्रिक सीट दिए गए हैं, जिनमें से ग्राहक अपनी पसंद का सीट कवर चुन सकता है। इसके अलावा फ्लोर मैट, ग्लवबाॅक्स इलूमिनेशन, चार्जर, नेविगेशन सिस्टम और हर्ट्ज स्पीकर व एम्पलीफायर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार लगवा सकता है। सेफ्टी के लिए चाइल्ड सीट को दो साइज में दिया गया है, जबकि सिक्योरिटी एक्सेसरीज में गियर लाॅक शामिल है।

यह भी पढ़ें :

मारूति सुजु़की ने लाॅन्च की अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कीमत 4.99 लाख

आखिर क्यों खरीदें मारूति सुजुकी बलेनो, जानें

कम्पेरिज़न: मारूति सुजु़की बलेनो Vs हुंडई एलीट आई-20 Vs फाॅक्सवेगन पोलो Vs होण्डा जैज़ Vs फिएट पुन्टो ईवो

was this article helpful ?

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience