टाटा पंच ईवी की चार्जिंग लिड को ठीक से बंद करने का क्या है सही तरीका? जानिए यहां
टाटा पंच ईवी को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था जो कि टाटा की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार है और ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी है जिसे एक्टि.ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजाइन ईवी स्पेसिफिक है जिसमें रेगुलर पंच के मुकाबले टाटा ने लेटेस्ट डिजाइन एलिमेंट्स दिए हैं। साथ ही इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं और इसकी दावाकृत रेंज 421 किलोमीटर है। हालांकि पंच ईवी का जो सबसे खास फीचर है वो है इसमें दिया गया फ्रंट में लगा चार्जिंग फ्लैप जो साइड की तरफ खुलता है। यदि आपके पास पंच ईवी है और आप उसके फ्लैप को गलत तरीके से खोल रहे हैं तो उसे ठीक से कैसे खोलें ये जानिए आगेः
चार्जिंग फ्लैप को खोलने का ये है सही तरीका
इसका चार्जिंग फ्लैप काफी यूनीक तरीके से खुलता है जो पहले बार आता है और साइड में स्लाइड हो जाता है। ऐसे में इसे बंद करने का तरीका भी ऐसा ही है। मगर ऐसा करते समय आप इसे किसी भी किनारे से धकेलते हैं या इसे खींचते हैं तो फ्लैप ठीक से बंद नहीं होगा। इसके बाद पंच ईवी के इंस्टरुमेंट क्लस्टर पर आपको इस चीज का नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
ऐसे में इसे सेफ तरीके से बंद करने के लिए आप इसके फ्लैप टाटा के लोगो के माध्यम से सेंटर से पकड़ें और फिर उसे आगे की तरफ क्लोजिंग पोजिशन पर ले जाएं। इससे साइड्स काफी परफैक्ट तरीके से ग्रिल से जाकर मिल जाएगा और चार्जिंग फ्लैप ठीक से बंद होगा।
पावरट्रेन
टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह पंच इलेक्ट्रिक कार में भी दो बैटरी पैक ऑप्शन: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसके स्मॉल बैटरी पैक वर्जन और लॉन्ग बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर है। टाटा पंच ईवी कार में स्मॉल बैटरी पैक वर्जन के साथ 82 पीएस की पावर और 114 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर दी गई है, जबकि लॉन्ग बैटरी पैक वर्जन के साथ 122 पीएस और 190 एनएम पावर आउटपुट देने वाली मोटर दी गई है।
फीचर्स और सेफ्टी
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक एयर प्यूरीफायर, हवादार फ्रंट सीटें और सिंगल-पेन सनरूफ। जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंःटाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी में से कौनसी इलेक्ट्रिक कार लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां
कीमत और मुकाबला
टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) के बीच है और इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। इसके अलावा ये टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी का प्रीमियम विकल्प भी है।