2023 टाटा नेक्सन ईवी के बैकलिट स्टीयरिंग व्हील में एयरबैग कैसे किया गया है फिट, जानिए यहां
नई नेक्सन इलेक्ट्रिक में स्टीयरिंग व्हील के बैकलिट सेंटर पेड पर ग्लास फिनिश दी गई है जो वास्तव में एक हाई-क्वालिटी प्लास्टिक है
टाटा ने हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है। इन दोनों कारों को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों एसयूवी को काफी सारे डिजाइन अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इनमें नई टेक्नोलॉजी और कुछ अतिरिक्त स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हुए हैं। नई नेक्सन में आगे और पीछे की तरफ नई एलईडी लाइटिंग सेटअप, केबिन में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और नया 2-स्पोक स्टयीरिंग व्हील भी दिया गया है जिसके बीच में इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो मिलता है।
यह स्टीयरिंग व्हील देखने में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है, लेकिन कुछ लोग इसके बैकलिट सेंटर पेड को ग्लास समझ रहे हैं और उन्हें चिंता है कि ड्राइवर एयरबैग खुलते समय अगर इसके टुकड़े हो गए तो अंदर बैठे लोगों को चोटें आ सकती है। टाटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आनंद कुलकर्णी ने इस पर खुलकर बात की है और लोगों की चिंता को दूर किया है।
ग्लास-फिनिश प्लास्टिक
जैसा कि वीडियो में टाटा मोटर्स के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आनंद कुलकर्णी ने बताया नेक्सन ईवी के 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का बैकलिट सेंटर पेड हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना है और यह कोई ग्लास नहीं है। उनके अनुसार पेड के नीचे एक सीम होती है जिससे एयरबैग खुलते हैं। सीम के अलावा स्टीयरिंग पेड के बाकी एरिया में इस चीज का अच्छे से ध्यान रखा गया है कि एयरबैग खुलने के दौरान इसके टुकड़े ना हो।
इस स्टीयरिंग व्हील पेड के लिए सही प्लास्टिक मैटेरियल का चयन किया गया है और इस पर टाटा के अलावा रेगुलर्टी एजेंसियों द्वारा कई टेस्ट किए गए हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि इसका जो मकसद है यह उस पर खरा उतरता है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी 2023 में दिए व्हीकल टू लोड फीचर के बारे में जानिए यहां
अन्य सेफ्टी फीचर
नई नेक्सन इलेक्ट्रिक में पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रोलओवर मिटिगेशन, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
अगर आप 2023 नेक्सन ईवी के अपडेटेड पावरट्रेन और नए फीचर के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
संभावित कीमत और कंपेरिजन
2023 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में भी चुना जा सकता है।