• English
  • Login / Register

भारत में एक करोड़ रुपये के करीब हो सकती है किया ईवी9 की कीमत, जानिए इसकी 5 वजह

संशोधित: अप्रैल 26, 2024 10:09 am | shreyash | किया ईवी9

  • 900 Views
  • Write a कमेंट

किया ईवी9 का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक और फीचर काफी प्रीमियम है, इसकी सर्टिफाइड रेंज 650 किलोमीटर बताई गई है

Kia EV9

किया ईवी9 से अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्च 2023 में पर्दा उठा था। किया की इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारत में इस साल लॉन्च किया जाएगा। यह एक बड़ी 7-सीटर फुल साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जो किया ईवी6 और हुंडई आयोनिक5 वाले ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ईवी9 को बैंकॉक इंटेरनशनल मोटर शो (बीआईएमएस) 2024 में भी शोकेस किया गया है। यहां हमने ऐसे पांच कारण बताए हैं जिससे यह कहा जा सकता है कि भारत में किया ईवी9 की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये रखी जा सकती है:

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

मॉडर्न डिजाइन

Kia EV9 Headlights

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, किया ईवी9 की डिज़ाइन बेहद आकर्षक है। इस गाड़ी में कई मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें ग्रिल पर इंटीग्रेटेड डिजिटल पैटर्न लाइटिंग, एलईडी डीआरएल (स्टार मैप लाइटिंग) के साथ वर्टिकल पोज़िशन हेडलाइट सेटअप शामिल है। पीछे की तरफ भी इसमें आगे वाली ही डिज़ाइन थीम अपनाई गई है, रियर साइड पर इसमें वर्टिकल एलईडी टेललाइट और एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर दिया गया है।

साइज

Kia EV9 rear

किया ईवी9 5,015 मिलीमीटर लंबी, 1,980 मिलीमीटर चौड़ी और 1,780 मिलीमीटर ऊंची है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज़ 3,100 मिलीमीटर है। बीआईएमएस 2024 इवेंट के दौरान शोकेस हुई ईवी9 कार में 21-इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए नज़र आए, जिससे संकेत मिले हैं कि यह इसका जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वेरिएंट हो सकता है।

नोट : यह स्पेसिफिकेशन किया ईवी9 जीटी लाइन एडब्ल्यूडी थाईलैंड वर्जन के है। यह वेरिएंट व देश अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

फीचर

Kia Ev9 Interiors

किया की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले के साथ इंटीग्रेटेड, और 708-वाट 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम शामिल है। स्क्रीन के नीचे की तरफ इसमें डैशबोर्ड पैनल पर स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया और अन्य सेटिंग के लिए छिपे हुए टच-इनपुट कंट्रोल्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में फ्रंट व मिडल रो सीटों के लिए मसाज फ़ंक्शन, हीटेड और वेंटिलेटेड सेकंड रो सीटें और 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

प्रेक्टिकेलिटी

Kia EV9 2nd Row Storage

किया ईवी9 एक प्रेक्टिकल कार है, इसमें फ्रंट आर्मरेस्ट पर और फ्रंट रो में आर्मरेस्ट के नीचे की तरफ अच्छा खासा सेंटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेकंड रो पैसेंजर के लिए अलग से स्टोरेज स्पेस और कप होल्डर भी दिए गए हैं।

ईवी9 में व्हीकल-2-लोड (वी2एल) फंक्शन भी दिया गया है जो लंबे ट्रिप के दौरान दूसरी एक्सटर्नल डिवाइस को चार्ज करने में आपकी मदद करेगा।

प्रेक्टिकल ड्राइविंग रेंज

किया ईवी9 थाईलैंड वर्जन रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वेरिएंट में उपलब्ध है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन:

बैटरी पैक 

99.8 केडब्ल्यूएच 

99.8 केडब्ल्यूएच 

ड्राइव टाइप 

रियर व्हील ड्राइव 

ऑल व्हील ड्राइव 

पावर 

203 पीएस 

384 पीएस (कुल) 

टॉर्क 

350 एनएम 

700 एनएम (कुल) 

सर्टिफाइड रेंज (एनईडीसी स्टैंडर्ड) 

680 किलोमीटर 

647 किलोमीटर तक 

एसेलेरेशन (0-100 किमी/लीटर)

9.4 सेकंड 

5.3 सेकंड 

टॉप स्पीड 

185 किमी/घंटे 

200 किमी/घंटे 

नोट : यह स्पेसिफिकेशन भारतीय मॉडल के लिए अलग हो सकते हैं।

लॉन्च व मुकाबला

किया ईवी9 को भारत में 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां इस गाड़ी को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। किया ईवी9 सिंगल मोटर वेरिएंट की कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी के अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकेगा।

was this article helpful ?

किया ईवी9 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया ईवी9

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience