पहली बार कैमरे में कैद हुई फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
प्रकाशित: नवंबर 07, 2017 06:03 pm । raunak । फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
- 17 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी टी-क्रॉस को पहली बार कैमरे में कैद किया गया है। यह टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट पर बेस है, इसे पिछले साल हुए जिनेवा मोटर शो-2016 में पेश किया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को साल 2018 में लॉन्च किया जाएगा।
फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को कंपनी के एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो हैचबैक को भी तैयार किया गया है। हाल ही में फॉक्सवेगन ने भारत में पसात सेडान को लॉन्च किया था, इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर ने संकेत दिए थे कि हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए टी-क्रॉस बेहतर विकल्प हो सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही टी-क्रॉस को भारत में भी उतारा जाएगा।
कद-काठी
टी-क्रॉस | हुंडई क्रेटा | |
लंबाई | 4138 एमएम | 4270 एमएम |
चौड़ाई | 1780 एमएम | 1780 एमएम |
ऊंचाई | 1552 एमएम | 1630 एमएम |
व्हीलबेस | 2566 एमएम | 2590 एमएम |
बूट स्पेस | 400 लीटर | 402 लीटर |
कयास लगाए जा रहे हैं कि फीचर लिस्ट के मामले में टी-क्रॉस नई पोलो से मिलती-जुलती होगी। नई पोलो की तरह इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाली टी-क्रॉस में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल में पहला होगा 1.0 लीटर का टीएसआई 3-सिलेंडर इंजन जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। इसकी पावर 95 पीएस और 115 पीएस होगी। दूसरा होगा 1.5 लीटर का टीएसआई ईवो टर्बो इंजन, इसकी पावर 150 पीएस होगी। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का टीडीआई इंजन मिलेगा। टी-क्रॉस में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। अगर टी-क्रॉस को भारत में उतारा जाता है तो यहां 1.5 लीटर टीडीआई इंजन दिया जा सकता है।
यह भी पढें : मिलिये फॉक्सवेगन की नई पोलो हैचबैक से...