Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो ईएक्स30 भारत में 2025 तक होगी लॉन्च: कंपनी की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी ये,जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जुलाई 04, 2024 07:33 pm । भानुवोल्वो ex30

  • वोल्वो इंडिया ने अपनी 2025 तक अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईएक्स3 उतारने का किया ऐलान
  • दो बैटरी पैक्स के साथ तीन तरह के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में उपलब्ध है इसका इंटरनेशनल मॉडल
  • 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स से भी लैस है इसका इंटरनेशनल मॉडल
  • 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी कीमत

वोल्वो ने भारतीय बाजार में 2025 तक अपनी नई एंट्री लेवल एसयूवी वोल्वो ईएक्स30 को लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये भारत में कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे एक्ससी40 रिचार्ज और के नीचे पोजिशन किया जाएगा। वोल्वो कार एशिया पैसिफिक के हेड मार्टिन पर्सन ने हाल ही में एक मीडिया कॉ​न्फ्रेंस मं कहा:

“आज के कार्बन उत्सर्जन को देखते हुए ईएक्स30 हमारी कार सबसे इको फ्रेंडली होगी। हम मानते हैं कि कीमत काफी महत्व रखती है लेकिन पर्यावरण का ख्याल रखने वालों को ऐसी कार काफी पसंद आएगी। " वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानिए आगे:

एक्सटीरियर

वोल्वो की ईएक्स30 का एक्सटीरियर डिजाइन काफी सोबर है। इसकी क्लोज्ड ऑफ ग्रिल पर वोल्वो का लोगो और थोर हैमर शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। इसके फ्रंट बंपर एडीएएस राडार और एयर डैम्स दिए गए हैं।

साइड पोर्शन की बात करें तो यहां 20 इंच के एयरोडायनैमिकली डिजाइन्ड अलॉय व्हील्स और ब्लैक पेंटेड ए,बी और सी पिलर एवं ब्लैक रूफ दी गई है। वहीं इसके बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो कि वोल्वो की एक्ससी60 और एक्ससी90 जैसी बड़ी एसयूवी कारों से इंस्पायर्ड है जिनका डिजाइन सी शेप का है।

वोल्वो ईएक्स30 इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में ड्युअल टोन ब्लैक और मॉर्डन 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील,वर्टिकल डिजाइन एसी वेंट्स,12.3 इंच वर्टिकली ओरिएंटेड डिस्प्ले के साथ डेनिम फिनिशिंग वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा केबिन में 2 ड्युअल टोन ऑप्शंस समेत मल्टीपल केबिन थीम दी गई है।

संभावित फीचर्स

ईएक्स30 के ग्लोबल मॉडल मेंं 12.3 इंच वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम के साथ वायरलेस एपल कारप्ले,9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जिंग और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

ईएक्स30 के इंटरनेशनल मॉडल में मल्टीपल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट, पार्क असिस्ट और कॉलिजन अवॉयडेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ईएक्स30 पावरट्रेन

ग्लोबल मार्केट में वोल्वो ईएक्स30 में तीन पावरट्रेन और दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

सिंगल मोटर

सिंगल मोटर एक्सटेंडेड रेंज

ट्विन मोटर परफॉर्मेंस

बैटरी पैक

49 केडब्ल्यूएच

65 केडब्ल्यूएच

65 केडब्ल्यूएच

पावर

272 पीएस

272 पीएस

428 पीएस

टॉर्क

343 एनएम

343 एनएम

543 एनएम

क्लेम्ड रेंज

337 किलोमीटर

476 किलोमीटर

450 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर व्हील ड्राइव

रियर व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

संभावित कीमत और मुकाबला

वोल्वो ईएक्स30 की भारत में संभावित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है जिसका सीधा मुकाबला आयोनिक 5 से होगा और ये बीवायडी सील का विकल्प भी बन सकती है। इसके अलावा ये एटो 3 एसयूवी का भी प्रीमियम विकल्प साबित हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 547 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो ex30 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत