• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले लीक हुए फॉक्सवेगन टिग्वॉन के फीचर

प्रकाशित: मई 22, 2017 07:50 pm । rachit shadफॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020

  • 13 Views
  • 3 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

नई कारों की लॉन्चिंग से पहले ही उनसे जुड़ी अहम जानकारियों का लीक होना ट्रेंड बनता जा रहा है, मारूति सुज़ुकी डिज़ायर के बाद अब फॉक्सवेगन की टिग्वॉन एसयूवी के फीचर से जुड़ी जानकारियां लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो गई हैं, इसे 24 मई को लॉन्च किया जाना है।

फॉक्सवेगन टिग्वॉन की कीमत 25 लाख से 28 लाख रूपए के बीच हो सकती है, इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, इसुज़ु एमयू-एक्स, हुंडई सेंटा-फे, मित्सुबिशी पजेरो, हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और होंडा सीआर-वी से होगा।

ये हैं फॉक्सवेगन टिग्वॉन की लीक हुई जानकारियां...

वेरिएंट और इंजन

लीक हुई जानकारी के अनुसार फॉक्सवेगन टिग्वॉन दो वेरिएंट कंफर्टलाइन और हाइलाइन में मिलेगी। इस में 2.0 लीटर का टीडीआई डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। पावर और टॉर्क के आंकड़ों की जानकारी अभी नहीं मिली है, संभावना है कि स्कोडा सुपर्ब की तरह टिग्वॉन में भी 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिल सकता है। इस में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा स्टैंडर्ड आ सकती है।

कंफर्टलाइन वेरिएंट में आएंगे ये फीचर

अभी तक फॉक्सवेगन आमतौर पर अपनी कारों को तीन वेरिएंट में लाती रही है, इन में ट्रेंडलाइन (बेस), कंफर्टलाइन (मिड) और हाइलाइन (टॉप) शामिल हैं, टिग्वॉन केवल दो वेरिएंट में आएगी लिहाजा तीन वेरिएंट में दिए जाने वाले फीचर को दो वेरिएंट में समेटा गया है।

  • 17 इंच के अलॉय व्हील
  • एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और एलईडी टेललैंप्स
  • थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीटें
  • मैमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट
  • इलेक्ट्रिक्ली ऑपरेट होने वाला टेलगेट, जिसे अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं
  • फुटवेल लैंप्स
  • ऑटोमैटिक हैडलैंप्स
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • बेहतर ब्रेकिंग के लिए ऑल डिस्क ब्रेक्स
  • छह एयरबैग
  • रेन-सेंसिंग वाइपर
  • पार्क डिस्टेंस कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटर
  • 8-स्पीकर वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की सुविधा के साथ

हाइलाइन वेरिएंट में आएंगे ये फीचर

जैसा कि उम्मीदें थी, हाइलाइन वेरिएंट में कंफर्टलाइन वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर दिए गए हैं, इस में मिलने वाले फीचर की जानकारी इस तरह है...

  • 18 इंच के अलॉय व्हील
  • इल्यूमिनेटेड फ्रंट स्कफ प्लेट
  • बंपर पर क्रोम और ग्रेनाइट ग्रे फिनिशिंग
  • पैनारोमिक सनरूफ
  • सिल्वर रूफ रेल्स
  • डैशबोर्ड और अगले डोर (दरवाजे) पर डार्क ग्रिड फिनिशिंग
  • टेल लैंप्स के साथ डार्क रेड कॉम्बिनेशन
  • एम्बिएंट लाइटिंग
  • डिले क्लोजिंग फंक्शन वाला ईजी ओपन टेलगेट
  • की-लैस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट
  • सेल्फ-सीलिंग टायर्स
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

तो ये थी टिग्वॉन के लीक हुई फीचर लिस्ट की जानकारियां... आकर्षक डिजायन और अच्छे फीचर को देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रीमियम और आरामदायक फैमिली एसयूवी की चाहत रखने वाले ग्राहकों को फॉग्सवेगन टिग्वॉन अपनी ओर खींच सकती है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience