फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन का टीजर हुआ जारी, कल होगी लॉन्च
यह स्पेशल एडिशन जीटी वेरिएंट्स पर बेस्ड है जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं
-
इसमें 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।
-
कॉस्मेटिक अपग्रेड में बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक अलॉय व्हील और रूफ रेक दी जाएगी।
-
केबिन में वेरिएंट स्पेसिफिक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी।
-
इसकी कीमत रेगुलर जीटी वेरिएंट से ज्यादा रखी जा सकती है।
फोक्सवैगन टाइगन का ट्रेल एडिशन भारत में कल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था और अब फोक्सवैगन ने इसका नया टीजर जारी किया है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं और यह इसके जीटी वेरिएंट्स पर बेस्ड होगा। क्या कुछ मिलेगा इस स्पेशल एडिशन मॉडल में खास, जानेंगे आगेः
एक्सटीरियर अपडेट
शुरुआत करते हैं आगे वाले हिस्से से.. टाइगन ट्रेल एडिशन में आगे की तरफ ऑल ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसके ऊपर और नीचे क्रोम स्ट्रिप दी गई है। साइड वाले हिस्से में 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, ओआरवीएम पर ‘ट्रेल’ बैजिंग, रियर डोर और सी-पिलर पर बॉडी ग्राफिक्स देखी जा सकती है।
इसमें पीछे की तरफ पडल लैंप्स, रूफ रेक और ‘ट्रेल एडिशन’ बैजिंग भी दी गई है।
केबिन अपडेट
फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन का केबिन ‘जीटी एज कलेक्शन’ के अन्य स्पेशल एडिशन से मिलता-जुलता होगा। इसके केबिन में अलग कलर स्कीम के साथ वेरिएंट स्पेसिफिक ब्रांडिंग दी जा सकती है, लेकिन फीचर में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
यह भी पढ़ें: इन 7 कारों में दिया गया है मैट कलर का ऑप्शन, आप भी डालिए एक नजर
जीटी वेरिएंट्स पर बेस्ड होने के चलते इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन
फोक्सवैगन टाइगन जीटी वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया गया है।
प्राइस
फोक्सवैगन टाइगन के जीटी वेरिएंट की कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टाइगन ट्रेल एडिशन की प्राइस करीब 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।
यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस