• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टी-रॉक से उठा पर्दा

प्रकाशित: नवंबर 17, 2021 06:35 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टी- रॉक

  • 850 Views
  • Write a कमेंट

  • इसमें मैट्रिक्स हेडलाइट और ग्रिल पर नया लाइट बार दिया गया है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल भी एकदम नई है।
  • फेसलिफ्ट टी-रॉक में हुए अन्य बदलावों में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, टेललैंप्स और रियर बंपर शामिल हैं।
  • इसके इंटीरियर में हुए बदलावों में सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल बटन शामिल है।
  • फोक्सवैगन का कहना है कि टी-रॉक की सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी में भी सुधार हुआ है।

फोक्सवैगन ने फेसलिफ्ट टी-रॉक से पर्दा उठाया है। यूरोप के बाजार में यह जुलाई 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि भारत में इसे इसके कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है। भारत में इसे मौजूदा मॉडल की तरह इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा।

इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन फोक्सवैगन की दूसरी कारों से मिलती जुलती लगती है। इसमें दी गई हेडलाइट मैट्रिक्स यूनिट है। ग्रिल के ऊपर की तरफ सेंटर पर इसमें फोक्सवैगन लोगो लगा हुआ है जिसे लाइट बार से कनेक्ट किया हुआ है, यह नई फोक्सवैगन कारों की याद दिलाता है। इसके अलावा इसमें स्टैक्ड अप फॉग लाइट्स भी दी गई हैं जो किया सेल्टोस के जैसी ही नज़र आती है। इसके बंपर और लोअर एयर डैम की डिज़ाइन भी एकदम नई है।

रियर साइड के टेललैंप्स पर इसमें नए एलईडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके बंपर की डिज़ाइन एकदम नई है, साथ ही इसके अलॉय व्हील डिज़ाइन (अब 16, 17, 18 और 19-इंच में उपलब्ध) को भी अपडेट किया गया है।

इसके इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव हुए हैं। इसके डैशबोर्ड पर हार्ड प्लास्टिक की बजाए अब सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ऑप्शनल 9.2-इंच टचस्क्रीन ना सिर्फ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है बल्कि इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम भी दी गई है। इसके नए स्टीयरिंग व्हील को सीधे गोल्फ से लिया गया है। इसके सेंटर कंसोल पर दिया गया स्विच गियर भी नया है, यह फोक्सवैगन के लेटेस्ट मॉडल्स से मिलता जुलता लगता है।

फेसलिफ्ट टी-रॉक की सेल्फ ड्राइविंग क्षमताओं में भी सुधार हुआ है। इसके फ्रंट असिस्ट और लेन असिस्ट फीचर्स को अपडेट किया गया है और अब यह प्रिडिक्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर के साथ आता है। हम क्लियर नहीं है कि इससे फोक्सवैगन का क्या मतलब है, लेकिन अनुमान है कि यह अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल से मिलता जुलता हो सकता है। टी-रॉक कार हाइवे पर चलाने के हिसाब से अच्छी है और इसे आसानी से पार्क भी किया जा सकता है। इसकी वजह इसके सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम में दिए गए कई सारे अपडेट हैं।

इस कार में अब भी पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस: तीन टर्बो पेट्रोल और दो डीजल इंजन दिए गए हैं। हालांकि, भारत में फोक्सवैगन टी-रॉक के साथ केवल 1.5-टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलता है जो 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आता है। अनुमान है कि यही इंजन फेसलिफ्ट टी-रॉक में भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टी-रॉक फिर हुई आउट ऑफ स्टॉक, कंपनी ने बुकिंग की बंद

  • इसमें मैट्रिक्स हेडलाइट और ग्रिल पर नया लाइट बार दिया गया है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल भी एकदम नई है।
  • फेसलिफ्ट टी-रॉक में हुए अन्य बदलावों में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, टेललैंप्स और रियर बंपर शामिल हैं।
  • इसके इंटीरियर में हुए बदलावों में सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल बटन शामिल है।
  • फोक्सवैगन का कहना है कि टी-रॉक की सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी में भी सुधार हुआ है।

फोक्सवैगन ने फेसलिफ्ट टी-रॉक से पर्दा उठाया है। यूरोप के बाजार में यह जुलाई 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि भारत में इसे इसके कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है। भारत में इसे मौजूदा मॉडल की तरह इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा।

इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन फोक्सवैगन की दूसरी कारों से मिलती जुलती लगती है। इसमें दी गई हेडलाइट मैट्रिक्स यूनिट है। ग्रिल के ऊपर की तरफ सेंटर पर इसमें फोक्सवैगन लोगो लगा हुआ है जिसे लाइट बार से कनेक्ट किया हुआ है, यह नई फोक्सवैगन कारों की याद दिलाता है। इसके अलावा इसमें स्टैक्ड अप फॉग लाइट्स भी दी गई हैं जो किया सेल्टोस के जैसी ही नज़र आती है। इसके बंपर और लोअर एयर डैम की डिज़ाइन भी एकदम नई है।

रियर साइड के टेललैंप्स पर इसमें नए एलईडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके बंपर की डिज़ाइन एकदम नई है, साथ ही इसके अलॉय व्हील डिज़ाइन (अब 16, 17, 18 और 19-इंच में उपलब्ध) को भी अपडेट किया गया है।

इसके इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव हुए हैं। इसके डैशबोर्ड पर हार्ड प्लास्टिक की बजाए अब सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ऑप्शनल 9.2-इंच टचस्क्रीन ना सिर्फ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है बल्कि इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम भी दी गई है। इसके नए स्टीयरिंग व्हील को सीधे गोल्फ से लिया गया है। इसके सेंटर कंसोल पर दिया गया स्विच गियर भी नया है, यह फोक्सवैगन के लेटेस्ट मॉडल्स से मिलता जुलता लगता है।

फेसलिफ्ट टी-रॉक की सेल्फ ड्राइविंग क्षमताओं में भी सुधार हुआ है। इसके फ्रंट असिस्ट और लेन असिस्ट फीचर्स को अपडेट किया गया है और अब यह प्रिडिक्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर के साथ आता है। हम क्लियर नहीं है कि इससे फोक्सवैगन का क्या मतलब है, लेकिन अनुमान है कि यह अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल से मिलता जुलता हो सकता है। टी-रॉक कार हाइवे पर चलाने के हिसाब से अच्छी है और इसे आसानी से पार्क भी किया जा सकता है। इसकी वजह इसके सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम में दिए गए कई सारे अपडेट हैं।

इस कार में अब भी पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस: तीन टर्बो पेट्रोल और दो डीजल इंजन दिए गए हैं। हालांकि, भारत में फोक्सवैगन टी-रॉक के साथ केवल 1.5-टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलता है जो 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आता है। अनुमान है कि यही इंजन फेसलिफ्ट टी-रॉक में भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टी-रॉक फिर हुई आउट ऑफ स्टॉक, कंपनी ने बुकिंग की बंद

  • इसमें मैट्रिक्स हेडलाइट और ग्रिल पर नया लाइट बार दिया गया है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल भी एकदम नई है।
  • फेसलिफ्ट टी-रॉक में हुए अन्य बदलावों में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, टेललैंप्स और रियर बंपर शामिल हैं।
  • इसके इंटीरियर में हुए बदलावों में सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल बटन शामिल है।
  • फोक्सवैगन का कहना है कि टी-रॉक की सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी में भी सुधार हुआ है।

फोक्सवैगन ने फेसलिफ्ट टी-रॉक से पर्दा उठाया है। यूरोप के बाजार में यह जुलाई 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि भारत में इसे इसके कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है। भारत में इसे मौजूदा मॉडल की तरह इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा।

इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन फोक्सवैगन की दूसरी कारों से मिलती जुलती लगती है। इसमें दी गई हेडलाइट मैट्रिक्स यूनिट है। ग्रिल के ऊपर की तरफ सेंटर पर इसमें फोक्सवैगन लोगो लगा हुआ है जिसे लाइट बार से कनेक्ट किया हुआ है, यह नई फोक्सवैगन कारों की याद दिलाता है। इसके अलावा इसमें स्टैक्ड अप फॉग लाइट्स भी दी गई हैं जो किया सेल्टोस के जैसी ही नज़र आती है। इसके बंपर और लोअर एयर डैम की डिज़ाइन भी एकदम नई है।

रियर साइड के टेललैंप्स पर इसमें नए एलईडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके बंपर की डिज़ाइन एकदम नई है, साथ ही इसके अलॉय व्हील डिज़ाइन (अब 16, 17, 18 और 19-इंच में उपलब्ध) को भी अपडेट किया गया है।

इसके इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव हुए हैं। इसके डैशबोर्ड पर हार्ड प्लास्टिक की बजाए अब सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ऑप्शनल 9.2-इंच टचस्क्रीन ना सिर्फ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है बल्कि इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम भी दी गई है। इसके नए स्टीयरिंग व्हील को सीधे गोल्फ से लिया गया है। इसके सेंटर कंसोल पर दिया गया स्विच गियर भी नया है, यह फोक्सवैगन के लेटेस्ट मॉडल्स से मिलता जुलता लगता है।

फेसलिफ्ट टी-रॉक की सेल्फ ड्राइविंग क्षमताओं में भी सुधार हुआ है। इसके फ्रंट असिस्ट और लेन असिस्ट फीचर्स को अपडेट किया गया है और अब यह प्रिडिक्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर के साथ आता है। हम क्लियर नहीं है कि इससे फोक्सवैगन का क्या मतलब है, लेकिन अनुमान है कि यह अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल से मिलता जुलता हो सकता है। टी-रॉक कार हाइवे पर चलाने के हिसाब से अच्छी है और इसे आसानी से पार्क भी किया जा सकता है। इसकी वजह इसके सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम में दिए गए कई सारे अपडेट हैं।

इस कार में अब भी पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस: तीन टर्बो पेट्रोल और दो डीजल इंजन दिए गए हैं। हालांकि, भारत में फोक्सवैगन टी-रॉक के साथ केवल 1.5-टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलता है जो 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आता है। अनुमान है कि यही इंजन फेसलिफ्ट टी-रॉक में भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टी-रॉक फिर हुई आउट ऑफ स्टॉक, कंपनी ने बुकिंग की बंद

  • इसमें मैट्रिक्स हेडलाइट और ग्रिल पर नया लाइट बार दिया गया है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल भी एकदम नई है।
  • फेसलिफ्ट टी-रॉक में हुए अन्य बदलावों में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, टेललैंप्स और रियर बंपर शामिल हैं।
  • इसके इंटीरियर में हुए बदलावों में सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल बटन शामिल है।
  • फोक्सवैगन का कहना है कि टी-रॉक की सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबिलिटी में भी सुधार हुआ है।

फोक्सवैगन ने फेसलिफ्ट टी-रॉक से पर्दा उठाया है। यूरोप के बाजार में यह जुलाई 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि भारत में इसे इसके कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है। भारत में इसे मौजूदा मॉडल की तरह इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा।

इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन फोक्सवैगन की दूसरी कारों से मिलती जुलती लगती है। इसमें दी गई हेडलाइट मैट्रिक्स यूनिट है। ग्रिल के ऊपर की तरफ सेंटर पर इसमें फोक्सवैगन लोगो लगा हुआ है जिसे लाइट बार से कनेक्ट किया हुआ है, यह नई फोक्सवैगन कारों की याद दिलाता है। इसके अलावा इसमें स्टैक्ड अप फॉग लाइट्स भी दी गई हैं जो किया सेल्टोस के जैसी ही नज़र आती है। इसके बंपर और लोअर एयर डैम की डिज़ाइन भी एकदम नई है।

रियर साइड के टेललैंप्स पर इसमें नए एलईडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके बंपर की डिज़ाइन एकदम नई है, साथ ही इसके अलॉय व्हील डिज़ाइन (अब 16, 17, 18 और 19-इंच में उपलब्ध) को भी अपडेट किया गया है।

इसके इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव हुए हैं। इसके डैशबोर्ड पर हार्ड प्लास्टिक की बजाए अब सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी ऑप्शनल 9.2-इंच टचस्क्रीन ना सिर्फ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है बल्कि इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम भी दी गई है। इसके नए स्टीयरिंग व्हील को सीधे गोल्फ से लिया गया है। इसके सेंटर कंसोल पर दिया गया स्विच गियर भी नया है, यह फोक्सवैगन के लेटेस्ट मॉडल्स से मिलता जुलता लगता है।

फेसलिफ्ट टी-रॉक की सेल्फ ड्राइविंग क्षमताओं में भी सुधार हुआ है। इसके फ्रंट असिस्ट और लेन असिस्ट फीचर्स को अपडेट किया गया है और अब यह प्रिडिक्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर के साथ आता है। हम क्लियर नहीं है कि इससे फोक्सवैगन का क्या मतलब है, लेकिन अनुमान है कि यह अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल से मिलता जुलता हो सकता है। टी-रॉक कार हाइवे पर चलाने के हिसाब से अच्छी है और इसे आसानी से पार्क भी किया जा सकता है। इसकी वजह इसके सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम में दिए गए कई सारे अपडेट हैं।

इस कार में अब भी पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस: तीन टर्बो पेट्रोल और दो डीजल इंजन दिए गए हैं। हालांकि, भारत में फोक्सवैगन टी-रॉक के साथ केवल 1.5-टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलता है जो 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आता है। अनुमान है कि यही इंजन फेसलिफ्ट टी-रॉक में भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टी-रॉक फिर हुई आउट ऑफ स्टॉक, कंपनी ने बुकिंग की बंद

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टी- रॉक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन टी- रॉक

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience