एक जनवरी से सड़कों पर उतरनी शुरू होगी फॉक्सवेगन पसात
संशोधित: नवंबर 09, 2017 02:13 pm | rachit shad | फॉक्सवेगन पसाट
- 21 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन पसात के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने एक जनवरी 2018 से पसात सेडान की डिलीवरी देने की बात कही है। फॉक्सवेगन पसात ने भारत में चार साल बाद फिर से वापसी की है, इसे 10 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था।
फॉक्सवेगन पसात को दो वेरिएंट कंफर्टलाइन और हाइलाइन में उतारा गया है, कंफर्टलाइन वेरिएंट की कीमत 29.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है, वहीं हाइलाइन वेरिएंट इससे करीब तीन लाख रूपए महंगा है। इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी, होंडा अकॉर्ड और स्कोडा सुपर्ब से है।
फॉक्सवेगन पसात को केवल डीज़ल इंजन में उतारा गया है। इस में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है, जो 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा है। अगर आप साल 2017 के समाप्त होने से पहले पसात सेडान को बुक करते हैं तो आपको 2+2 साल की वारंटी और चार साल का रोडसाइड असिस्ट फ्री में मिलेगा।