Login or Register for best CarDekho experience
Login

फाॅक्सवेगन ने पहली छमाही बिक्री में टोयोटा और जीएम को पछाड़ा

प्रकाशित: जुलाई 29, 2015 07:39 pm । akshit

जापानी कंपनी टोयोटा द्वारा जारी एक स्टेटमेंट से प्राप्त सूचना से पता चला है कि कंपनी ने 2015 की पहली छमाही में (जनवरी-2015 से जून-2015 तक) अब तक 5.02 मिलियन यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी फाॅक्सवेगन की इसी महिने जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पहली छमाही बिक्री 5.04 मिलियन यूनिट है। इस पायदान पर तीसरे नम्बर पर है जनरल मोटर्स, जिसने सूत्रों के अनुसार 4.86 मिलियन वाहनों की बिक्री की है। इन आंकड़ों के मुताबिक जर्मन कंपनी ने टोयोटा के साथ-साथ अमेरिकन कंपनी जीएम को इस प्रथम छमाही बिक्री में पीछे छोड़ दिया है। गौर करने लायक बात यह है कि पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़े टोयोटा, फाॅक्सवेगन और जनरल मोटर्स के लिए क्रमश: 1.5 प्रतिशत, 0.5 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत कम है।

साल 2014 के आंकड़ों पर नज़र डाले तो टोयोटा ने जहां 10.23 मिलियन यूनिट वाहन बेचे थे, वहीं फाॅक्सवेगन ने 10.14 मिलियन और जनरल मोटर्स ने 9.92 मिलियन वाहनों की बिक्री की थी।

चीन में आर्थिक मंदी के बावजूद यूरोपियन मार्केट में पिछले कुछ सालों से फाॅक्सवेगन ब्रांड के वाहनों की खासी मांग है। इन लगतार बढ़ते आंकड़ों से फाॅक्सवेगन 2018 तक दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बनने की ओर अग्रसित होते नजर आ रहा है।

a
द्वारा प्रकाशित

akshit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत