• English
  • Login / Register

मारूति ने जारी की विटारा ब्रेज़ा की आॅप्शनल एक्सेसरीज, जानिए कितनी है कीमत

संशोधित: मार्च 30, 2016 03:58 pm | nabeel | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

विटारा ब्रेज़ा, मारूति की पहली काॅम्पैक्ट एसयूवी। इसने हाल ही में आयोजित आॅटो एक्सपो-2016 से अपने सफर की शुरूआत की है। इसे 8 मार्च 2016 को लाॅन्च किया गया था। यह कार 3 थीम फीचर के साथ आई है। वैसे तो यह कार काफी फीचर से लैस है, लेकिन फिर भी ग्राहक इसमें कई अतिरिक्त फीचर की मांग कर रहे हैं। ग्राहकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए मारूति ने विटारा ब्रेज़ा की आॅप्शनल एक्सेसरीज जारी है। इन्हें ग्राहक अपने मनमुताबिक लगा सकते हैं और कार को कुछ अलग हटकर लुक दे सकते हैं। सभी एक्सेसरीज की अलग-अलग कीमत रखी गई है।

ग्लेमर थीम, यह कोई वेरिएंट नहीं है, यह एक किट है, जिसकी कीमत 23,490 रूपए रखी गई है। इसके अलावा एक्सटीरियर को आकर्षक बनाने के लिए बाॅडी ग्राफिक्स, फोग लैंप्स गार्निश, क्रोम इनसर्ट डोर वाइजर और ओआरवीएम फीचर पेश किए गए हैं। वहीं, केबिन के लिए भी काफी सारी एक्सेसरीज लाॅन्च की गई है। इसमें पीछे वाली सीट के लिए डीवीडी प्लेयर के साथ एंटरटेनमेंट सिस्टम, नेक पिलो, स्टीयरिंग कवर, फ्लोर मैट, कुशन सीट और डोर सिल प्लेट जैसे फीचर शामिल है।

आॅप्षनल एक्सेसरीज की कीमत इस प्रकार है।

एक्सेसरीज                                         कीमत (रूपए में)                       
ग्लेमर किट 23,490
स्पोर्ट्स किट  29,999
मडफ्लेप सेट 790
बाॅडी कवर मैट 1,190
स्कवायर कुशन 840
नेक कुशन 799
रियर पार्सल ट्रे 1,890
आॅटो डायमिंग मिरर 4,530
ब्लैक/सिल्वर व्हील कवर 2,200 (4 सेट)
ओआरवीएम इंडिकेटर लैंप 3,190
व्हील आर्च क्लेडिंग  5,990
लग्गेज रूम एक्सेसरीज साॅकेट 690
रियर बम्पर प्रोटेक्टर 3,290
ग्लाॅव बाॅक्स लाइट   750
इल्लुमिनटेड डोर सिल गार्ड  890
साइड स्कृट 4,990
बाॅडी साइड मोल्डिंग 2,290
फ्रंट एक्सटेंडर  3,290
फोग लैंप गार्निश 840
फ्रंट ग्रिल गार्निश 2,090
ओआरवीएम गार्निश 990
अलाॅय व्हील  23,960 (4 सेट)
बेक डोर गार्निश 990
डिजायनर मेट 1,490
बम्पर कोर्नर प्रोटेक्टर 670
डोर वाइजर के साथ क्रोम  2,990

विटारा ब्रेज़ा को केवल एक डीज़ल इंजन के साथ उतारा गया है। इसमें मारूति का सबसे विश्वसनीय डीडीआईएस200 इंजन दिया गया है। हालांकि यह कार ड्राइविंग के मामले में ईकोस्पोर्ट के डीज़ल इंजन से पिछड़ी हुई है, लेकिन माइलेज के मामले में विटारा ब्रेज़ा काफी बेहतर है। विटारा ब्रेज़ा की माइलेज क्षमता 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।

इंजन 1.3लीटर डीडीआईएस200
फ्यूल टाइप डीज़ल
क्षमता  1,248सीसी
तकत 88 बीएचपी
टाॅर्क 200 एनएम
गियरबाॅक्स 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर

मारूति विटारा ब्रेज़ा की डिलिवरी 25 मार्च 2016 से शुरू हुई है। अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब भारत की सड़कों पर यह कार दौड़ती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें : मारूति विटारा ब्रेज़ा को मिली 20 हजार से ज्यादा बुकिंग

was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience