• English
    • Login / Register

    पोर्श पैनामेरा ने लॉन्च से पहले रेस ट्रैक पर रचा इतिहास

    प्रकाशित: जुलाई 01, 2016 01:37 pm । aman

    19 Views
    • Write a कमेंट

    पोर्श ने हाल ही में अपनी लग्ज़री कार पैनामेरा के नए अवतार पैनामेरा-2017 को दुनिया के सामने पेश किया था। लॉन्चिंग से पहले ही इस कार ने एक नया खिताब और मुकाम हासिल कर लिया है। कार को जर्मनी के सबसे बड़े और दुनिया में मशहूर रेस ट्रैक न्योबॉर्गरिंग पर उतारा गया। पैनामेरा टर्बो ने इस ट्रैक का चक्कर 7.38 सेकंड में पूरा किया। इस रेस ट्रैक पर किसी सेडान कार का यह सबसे तेज़ रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अल्फा रोमियो ज्यूलिया क्यूवी के नाम था। इसका लैप रिकॉर्ड टाइम 7.39 सेकंड का था।

    वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पैनामेरा टर्बो में 4.0 लीटर का वी-8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। इसकी पावर 550 पीएस और टॉर्क 770 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

    कार की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 3.8 सेकेंड लगते हैं। पोर्श के ऑप्शनल स्पोर्ट्स क्रोनो पैकेज को चुनने के बाद इस टाइम को 3.6 सेकेंड पर भी लाया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फेरारी एफ-430 स्कुडेरिया और लैम्बॉर्गिनी मर्सिएलागो एलपी-640 से होगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience