क्या एमजी एस्टर के बेस मॉडल से ज्यादा प्राइस देकर इसका सुपर वेरिएंट लेना रहेगा सही, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 05, 2021 03:29 pm । सोनूएमजी एस्टर

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

एमजी एस्टर का बेस मॉडल के बाद सेकंड वेरिएंट सुपर है। यह बेस वेरिएंट से थोड़ा महंगा है लेकिन इस अतिरिक्त प्राइस पर इसमें एक्स्ट्रा फीचर भी मिलते हैं। क्या सुपर वेरिएंट को लेने के लिए बेस मॉडल स्टाइल से ज्यादा प्राइस देना वाजिब है, जानेंगे यहांः-

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी

सुपर

11.28 लाख रुपये

12.68 लाख रुपये

स्मार्ट वेरिएंट की प्राइस

12.98 लाख रुपये (1.7 लाख रुपये)

14.18 लाख रुपये (1.5 लाख रुपये)

एमजी एस्टर सुपर वेरिएंट को क्यों खरीदें?

सुपर वेरिएंट में एमजी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा है। यह इस सेगमेंट का सबसे सस्ता ऑटोमेटिक वेरिएंट भी है। सुपर सीवीटी मैनुअल वेरिएंट से ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है। हम इस प्राइस पॉइंट पर इस वेरिएंट को लेने की सलाह देंगे। इस वेरिएंट में आपको अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रिवर्स कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं जिनका बेस मॉडल में अभाव है।

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाईलाइट फीचर्स

  • एलईडी टेललैंप्स

  • रूफ रेल्स

  • 17 इंच सिल्वर अलॉय व्हील्स

  • एलईडी इंटीरियर लाइट

  • रिवर्स कैमरा

  • कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स

  • 10.1 इंच टचस्क्रीन

  • एंड्रॉयड ऑटो

  • एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स (केवल सीवीटी)

  • 2 एयरबैग (फ्रंट)

  • ईएसपी

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • ब्रेक असिस्ट

  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल

  • हिल होल्ड कंट्रोल

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • ऑल डिस्क ब्रेक्स

स्मार्ट वेरिएंट में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचर्स

  • पावर फोल्डिंग ब्लैक आउट ओआरवीएम

  • हीटेड ओआरवीएम

  • परफॉर्टेड लैदर अपहोल्स्ट्री

  • रियर पार्सल शेल्फ

  • 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ब्लूटूथ के साथ डिजिटल की

  • रिमोट एसी ऑन/ऑफ (केवल ऑटोमेटिक)

  • रिमोट डोर लॉक/अनलॉक

  • की-लेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो हेडलैंप्स

  • आईस्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • पर्सनल एआई असिस्टेंट

  • 4 एयरबैग (फ्रंट और साइड)

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग (टीपीएमएस)

एमजी एस्टर सुपर वेरिएंट को क्यों नहीं चुनें?

एस्टर सुपर वेरिएंट के एएमटी वर्जन की प्राइस मैनुअल मॉडल से करीब 1.5 लाख रुपये ज्यादा है जो हमें वाजिब नहीं लगती है। अगर आपको मैनुअल कार चाहिए तो फिर इसका बेस मॉडल लेना ज्यादा सही है। यदि आप अपना बजट बढ़ा सकते हैं तो हम आपको इस वेरिएंट को स्किप कर आगे वाले वेरिएंट की तरफ जाने की सलाह देंगे।

वेरिएंट

निष्कर्ष

स्टाइल

सुपर लोडेड और अच्छा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट  

सुपर

यदि आप बजट में ऑटोमेटिक ऑप्शन चाहते हैं तो इसे चुनना अच्छा ऑप्शन है। इसके मैनुअल वेरिएंट की ज्यादा कीमत वाजिब नहीं है।  

स्मार्ट

एक दमदार टेक्नोलॉजी पैकेज, लेकिन इसमें प्रीमियम फीचर्स का अभाव है।

शार्प 

इसकी ज्यादा कीमत बिलकुल वाजिब है, लेकिन इसमें ज्यादा कई जरूरी फीचर्स नहीं मिलते हैं। 

सेव्वी 

एडीएएस एक्सपीरिएंस और दमदार सेफ्टी फीचर्स के लिए खरीदें।

यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी एस्टर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience