• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी फॉक्सवेगन पोलो और वेंटो फेसलिफ्ट

प्रकाशित: मार्च 13, 2019 03:00 pm । dineshफॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019

  • 125 Views
  • Write a कमेंट

2019 VW Vento

फॉक्सवेगन इन दिनों पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में इन कारों के फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इन्हें साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया गया है, इस वजह से कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इनका डिजायन रूस में उपलब्ध मॉडल से मिलता-जुलता होगा। रूस में फॉक्सवेगन वेंटो को पोलो के नाम से जाना जाता है।

अगर अपडेट वेंटो को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाता है, तो इसमें पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा वेंटो दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में पहला है 1.6 लीटर इंजन, जो 105 पीएस की पावर और 153 एनएम का टार्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा है 1.2 लीटर टीएसआई इंजन, इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 175 एनएम है। यह इंजन 7-स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। वेंटो डीज़ल में 1.5 लीटर इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

चर्चाएं हैं कि कंपनी अप्रैल 2020 से लागू होने वाले बीएस-6 नियमों को ध्यान में रखते हुए वेंटो को केवल पेट्रोल इंजन में भी उतार सकती है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी इस में पोलो और एमियो वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है।

कंपनी की योजना एमियो को भी अपडेट करने की है। अपडेट एमियो मौजूदा वेंटो से मिलती-जुलती हो सकती है। वेंटो की तरह इस में होरिजोंटल पट्टियों वाली क्रोम ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नई टेललाइटें दी जा सकती है।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि इनकी कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा पोलो की कीमत 5.70 लाख रुपये से 9.70 लाख रुपये, एमियो की कीमत 5.82 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये और वेंटो की कीमत 8.63 लाख रुपये से 14.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी पढें : लॉन्च से पहले जानिए 2019 फोर्ड फीगो के दाम!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience