• English
  • Login / Register

क्रैश टेस्ट में स्कोडा कोडिएक को मिली 5-स्टार रेटिंग

प्रकाशित: मई 31, 2017 06:39 pm । akasस्कोडा कोडिएक 2017-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार में स्कोडा की कोडिएक एसयूवी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। स्कोडा ने इसे कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट दिया गया है, वहीं ग्राहकों का कार के प्रति उत्साह देखते हुए कुछ डीलरशिप ने तो इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में स्कोडा कोडिएक को यूरोपियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (यूरो एनसीएपी) के क्रैश टेस्ट में उतारा गया, यहां इसे सुरक्षा के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

यूरो एनसीएपी के अनुसार इस क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग (साइड और नी एयरबैग भी शामिल) लगी कोडिएक को उतारा गया, क्रैश टेस्ट में कोडिएक का स्कोर व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा के लिए 92 फीसदी और चाइल्ड पैसेंजर सुरक्षा के लिए 77 फीसदी रहा। क्रैश टेस्ट में कोडिएक का केबिन स्थिर रहा।

स्कोडा ने जिनेवा मोटर शो-2016 के दौरान विज़न एस कॉन्सेप्ट नाम से कोडिएक को दुनिया के सामने पेश किया था, इसे फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा सुपर्ब और फॉक्सवेगन टिग्वॉन भी बनी है। संभावना है कि भारत आने वाले कोडिएक एसयूवी में 2.0 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0 लीटर टीडीआई टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन का विकल्प मिल सकता है। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक और डीज़ल वर्जन में 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा। इस में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी आएगा।

स्कोडा कोडिएक में 10 स्पीकर्स वाला 575 वॉट का कैंटन साउंड सिस्टम मिलेगा, इस में एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और जीपीएस नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का विकल्प भी आएगा, इसके अलावा वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा भी इस में मिलेगी।

कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी कीमत 25 लाख से 30 लाख रूपए के बीच हो सकती है, इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, इसुज़ु एमयू-एक्स और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा। कोडिएक के अलावा स्कोडा की मिड-साइज एसयूवी कारॉक और ऑक्टाविया का फेसलिफ्ट अवतार भी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience