• English
    • Login / Register

    कैमरे में कैद हुई ऑडी क्यू8

    प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2017 03:14 pm । raunakऑडी क्यू8 2020-2024

    • 39 Views
    • Write a कमेंट

    ऑडी की जल्द लॉन्च होने वाली क्यू8 एसयूवी को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऑडी कारों की रेंज में इसे क्यू7 एसयूवी के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़ जीएलई कूपे और बीएमडब्ल्यू एक्स6 से होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे अगले साल पेश किया जाएगा, इसकी कीमत एक करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है।

    Audi Q8 Concept

    ऑडी क्यू8 का कॉन्सेप्ट पहली बार डेट्रॉयट मोटर शो-2017 में दिखाया गया था, इसके बाद जिनेवा मोटर शो-2017 में कंपनी ने क्यू8 स्पोर्ट का कॉन्सेप्ट पेश किया था। इसका डिजायन काफी आकर्षक है, इस में कूपे जैसी रूफलाइन और ऑक्टागोनल सिंगल ग्रिल दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में ऑडी ए8 वाले कई फीचर दिए जा सकते हैं।

    Audi Q8 Concept

    अब बात करते हैं पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में... क्यू8 कॉन्सेप्ट में 3.0 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन, प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया था, जबकि क्यू8 स्पोर्ट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रोडक्शन मॉडल में भी ये इंजन दिए जाएंगे, इसके अलावा दूसरे इंजनों का विकल्प भी दिया जा सकता है।

    was this article helpful ?

    ऑडी क्यू8 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience