केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गाड़ियों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य रूप से दिए जाने मांग उठाई
- केंद्रीय मंत्री ने कहा 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दें कंपनियां
- यदि आ गया ये नियम तो 30,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी कारें
- फोर्ड फिगो,किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैैसी कारों में दिए जा रहे हैं अभी 6 एयरबैग
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के साथ हाल ही में संपन्न हुई एक बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कार मैन्युफैक्चरर्स से कारों में कम से कम 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाने की अपील की है।
बता दें कि इस समय मारुति सुजुकी एकमात्र ऐसी कंपनी है जो अपनी कारों में दो से ज्यादा एयरबैग नहीं दे रही है। गडकरी की इस अपील पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि "ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देने के बारे में बात करना अच्छा है लेकिन इसका सीधा असर भी फिर कार की कॉस्ट पर पड़ेगा। नीति निर्माताओं को कस्टमर्स को भी ध्यान में रखना चाहिए क्या फिर वो महंगी कारें खरीदने के लिए तैयार हैं," उन्होनें आगे कहा कि "मुझे इस बात से भी एतराज है कि हम दूसरे देशों की भांति ऐसे नियम यहां जबरदस्ती लागू क्यों करना चाहते है। जबकि यहां प्रति व्यक्ति आय अलग है। कारें इतनी महंगी नहीं होनी चाहिए कि जनता उन्हें बर्दाश्त न कर सके।"
बता दें कि 6 एयरबैग्स में दो फ्रंट,दो साइड और कर्टेन एयरबैग्स शामिल होते हैं। वहीं कारमेकर्स के सामने एंट्री लेवल कारों में 6 एयरबैग्स देने के लिए उन्हें फिर अलग तरह से डिजाइन करने की भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं 6 एयरबैग्स देने के बाद गाड़ियों की प्राइस 30,000 रुपये तक ज्यादा होने का भी अनुमान है।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की 10 सबसे सुरक्षित कारें जिनकी प्राइस है 10 लाख रुपये से भी कम
10 लाख रुपये तक आने वाली कुछ प्रीमियम फीचर्स वाली बजट कारों में 6 एयरबैग्स का फीचर दिया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा अफोर्डेबल कार फोर्ड फिगो है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। वहीं दूसरी कारों में किआ सोनेट,किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा भी शामिल है।
मारुति सुजुकी,रेनो और निसान अपनी कारों में 6 एयरबैग का फीचर नहीं दे रही है। इस साल ही सरकार की ओर से फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग को अनिवार्य किया गया है जिसके बाद कई एंट्री लेवल कारों की कीमत बढ़ जाएगी। इनमें हुंडई सेंट्रो,मारुति वैगन-आर और एस-प्रेसो शामिल है।
यह भी पढ़ें:कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स 1 अप्रैल से होंगे अनिवार्य - कौनसी कारें होंगी सबसे ज्यादा प्रभावित?