• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी vs मारुति ईवीएक्स: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: दिसंबर 17, 2024 01:03 pm । स्तुतिमारुति ईवीएक्स

  • 327 Views
  • Write a कमेंट

इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का साइज और पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, लेकिन इनकी डिजाइन एक दूसरे से अलग है

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर ईवी एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठाया है। यह अपकमिंग मारुति ईवीएक्स (अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुजुकी ई-विटारा नाम से पॉपुलर) का रिबैज्ड वर्जन है। टोयोटा-मारुति के दूसरे शेयर्ड मॉडल्स की तरह इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों की डिजाइन भी एक दूसरे से काफी अलग है, लेकिन इनके स्पेसिफिकेशन एक जैसे है। यहां हमनें टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक और मारुति ईवीएक्स का साइज और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है, जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार है: 

साइज

मॉडल 

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी 

मारुति ईवीएक्स 

अंतर 

लंबाई 

4285 मिलीमीटर 

4275 मिलीमीटर 

+ 10 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1800 मिलीमीटर 

1800 मिलीमीटर 

कोई अंतर नहीं 

ऊंचाई 

1640 मिलीमीटर 

1635 मिलीमीटर 

+ 5 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2700 मिलीमीटर 

2700 मिलीमीटर 

कोई अंतर नहीं 

Toyota Urban Cruiser Front

टोयोटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति ईवीएक्स से 10 मिलीमीटर लंबी और 5 मिलीमीटर ऊंची है।

हालांकि, इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की चौड़ाई और व्हीलबेस का साइज बराबर है।

Maruti eVX Revealed Globally As The Suzuki e Vitara, India Launch Soon

टोयोटा और मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 2024 होंडा अमेज: वीडियो में देखें इस सेडान कार में रख सकते हैं कितना सामान

बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर

मॉडल 

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी/ मारुति ईवीएक्स (सुजुकी ई-विटारा) 

वेरिएंट 

एफडब्ल्यूडी (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) 

एफडब्ल्यूडी (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) 

एडब्ल्यूडी (ऑल-व्हील-ड्राइव) 

बैटरी पैक 

49 केडब्ल्यूएच 

61 केडब्ल्यूएच 

61 केडब्ल्यूएच 

पावर 

144 पीएस 

174 पीएस 

184 पीएस 

टॉर्क 

189 एनएम 

189 एनएम 

300 एनएम 

Toyota Urban Cruiser Charging Port

साइज के मामले में इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में थोड़ा बहुत अंतर जरूर है, लेकिन इनके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं।

इन दोनों कारों की सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज की जानकारी कंपनी ने फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन बैटरी पैक के साइज के आधार पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें 550 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है।

नोट : इन दोनों कारों के यह स्पेसिफिकेशन अंतरराष्ट्रीय वर्जन के हैं और भारत में यह अलग हो सकते हैं।

प्राइस व कंपेरिजन 

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी 

मारुति ईवीएक्स 

23 लाख रुपए से शुरू 

22 लाख रुपए से शुरू 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

मारुति ईवीएक्स को भारत में 2025 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार का कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, महिंद्रा एक्सईवी 9ई और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ईवीएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience