टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मिलेंगे 11 कलर्स ऑप्शन
संशोधित: जुलाई 04, 2022 12:14 pm | भानु | टोयोटा hyryder
- 408 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने अर्बन क्रुजर हाइराइडर एसयूवी से पर्दा उठाते हुए इसके पावरट्रेंस,फीचर्स,वेरिएंट्स और कलर्स के बारे में जानकारी दी थी। टोयोटा की इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में कुल 11 कलर्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे।
इन 11 कलर्स को कंपनी ने 7 मोनोटोन और 4 ड्युअल टोन कलर्स में बांटा है। कौनसे हैं ये कलर ऑप्शंस इनके बारे में जानिए आगे:
मोनोटोन कलर्स
- कैफे व्हाइट
- गेमिंग ग्रे
- स्पीडी ब्लू
- एनटाइसिंग सिल्वर
- केव ब्लैक ब्राउन
- स्पोर्टिंग रेड
- मिड नाइट ब्लैक
ड्युअल टोन ऑप्शंस
- मिडनाइट ब्लैक के साथ कैफे व्हाइट
- मिडनाइट ब्लैक के साथ स्पोर्टिंग रेड
- मिडनाइट ब्लैक के साथ स्पीडी ब्लू
- मिडनाइट ब्लैक के साथ एनटाइसिंग सिल्वर
अर्बन क्रुजर अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसी कार होगी जिसमें 7 अलग अलग तरह के मोनोटोन कलर्स के ऑप्शंस मिलेंगे। इससे पहले किआ सेल्टोस में दो तरह के व्हाइट कलर के साथ 7 कलर्स के ऑप्शन दिए जा रहे थे। इसके अलावा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के बाद ड्युअल टोन पेंट ऑप्शंस वाली ये तीसरी एसयूवी होगी जिसमें ज्यादा कलर ऑप्शंस मिलेंगे। हालांकि, ड्युअल टोन कलर के साथ केवल ब्लैक रूफ का ही ऑप्शन मिलेगा और ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस केवल टॉप वेरिएंट में मिलेंगे।
टोयोटा अर्बन क्रुजर हाइराइडर एसयूवी की बुकिंग 25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू कर दी गई है और इसे अगस्त के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इस नई एसयूवी की प्राइस 9.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में टोयोटा की इस नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful