• English
  • Login / Register

टोयोटा उतार सकता है इनोवा व फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट

प्रकाशित: जनवरी 06, 2016 04:20 pm । sumitटोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जैसाकि आप सभी जानते हैं, दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की ओर से 2000 सीसी या इससे अधिक पावर वाले डीजल इंजन वाली कारों पर बैन लग चुका है। ऐसे में अग्रणी कार निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट को दौड़ में बनाए रखने के लिए दूसरे विकल्पों पर ध्यान दे रही हैं। अब इसके विकल्पों के तौर पर पेट्रोल माॅडल और इलेक्ट्रिक वाहनों पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इस लिस्ट में टोयोटा भी शामिल है। जापानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवा और फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट जाने पर विचार कर रही है।

इस संबंध में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डाॅयरेक्टर (कमर्शियल) टी. एस. जयशंकर ने बताया कि ‘जब हमने इनोवा की बिक्री शुरू की थी तो इसका पेट्रोल वेरिएंट भी उपलब्ध कराया था। लेकिन डीजल इंजन की अधिक मांग होने की वजह से इसे डिस्कंटीन्यू (बंद) कर दिया गया। इसे फिर से लाया जा सकता है, क्या होता है आगे देखते हैं।

भविष्य के बारे में जयशंकर ने कहा कि ‘कंपनी को डीज़ल इंजन के अलावा दूसरे विकल्पों की तलाश है। ए नसीआर क्षेत्र में कंपनी की कुल सेल का करीब 14 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। हमें देखना होगा, यदि सुप्रीम कोर्ट अपने आदेशों को संशोधित नहीं करता है तो हमें एक साथ अपने विकल्पों पर कार्य करना होगा।’ आगे उन्होंने बताया कि ‘हम इनोवा और फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट लाने पर विचार कर रहे हैं।’

याद दिला दें कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए दिल्ली में 31 मार्च 2016 तक 2000 सीसी और इससे ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी थी। राजधानी में बढ़ती प्रदूषण की समस्या के चलते यह फैसला लिया गया है। इसी संबंध में राज्य सरकार ने 1 जनवरी, 2016 से वाहनों पर ईवन-आॅड फाॅर्मूला भी लागू किया है।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience