• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020: जानिए कितना फर्क है इस एमपीवी कार के नए और पुराने मॉडल में

प्रकाशित: नवंबर 25, 2020 06:34 pm । भानुटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने 16.26 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट यानी अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसमें कुछ अपडेट्स के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ऐसे में हमने क्रिस्टा के पुराने मॉडल का कंपेरिजन नए मॉडल से किया है जिसपर एक एक कर बारीकी से डालेंगे नजर:

एक्सटीरियर:

चूंकि ये इसका फेसलिफ्ट मॉडल है, ऐसे में इसमें काफी कम बदलाव हुए हैं। इसके फ्रंट में क्रोम सराउंड के साथ ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग वाली नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल दी गई है। इस ग्रिल के दोनों ओर एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जिसमें क्रोम एक्सटेंशन भी नजर आती है और ये फ्रंट ग्रिल तक पहुंचती है। इसके नए बंपर पर वर्टिकल शेप के इंडिकेटर्स और नए सर्कुलर शेप के फॉग लैंप्स दिए गए हैं जो फ्रंट स्किड प्लेट के काफी नजदीक हैं। 

नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील को छोड़कर नई इनोवा कार के साइड और रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

इंटीरियर:

केबिन लेआउट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां केवल डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर डार्क शेड वाले फॉक्स वुड इंसर्ट्स दिए गए हैं। इनोवा के पहले वाले मॉडल में दो अलग अलग तरह के लैदर अपहोल्स्ट्री कलर ऑप्शंस दिए जाते थे जिनमें हेजल ब्राउन और आइवरी शामिल थे। मगर अब इसके अपडेटेड मॉडल में तीन कलर ऑप्शंस: हेजल ब्राउन, ब्लैक और कैमल टेन रखे गए हैं। 

फीचर्स

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020 में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट और एबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलना जारी हैं। 

वेरिएंट्स

इनोवा क्रिस्टा का पहले वाली मॉडल 5 वेरिएंट: जी, जी+, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध था। अब नई इनोवा क्रिस्टा केवल तीन वेरिएंट: जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में ही उपलब्ध है। बता दें कि टोयोटा ने फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए पुरानी इनोवा के जी और जी+ वेरिएंट्स को बंद नहीं किया है। 

इंजन

फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा में पहले वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर इंजन दिया गया है जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 2.4 लीटर इंजन मिलता है जो 150 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

प्राइस

पेट्रोल 

वेरिएंट्स

पुराना मॉडल

नया मॉडल

अंतर

जीएक्स एमटी 7-सीटर

15.66 लाख रुपये

16.26 लाख रुपये

+ 60,000

जीएक्स एमटी 8-सीटर

15.71 लाख रुपये

16.31 लाख रुपये

+ 60,000

जीएक्स एटी 7-सीटर

17.02 लाख रुपये

17.62 लाख रुपये

+ 60,000

जीएक्स एटी 8-सीटर

17.07 लाख रुपये

17.67 लाख रुपये

+ 60,000

वीएक्स एमटी 7-सीटर

19 लाख रुपये

19.70 लाख रुपये

+ 70,000

जेडएक्स एटी 7-सीटर

21.78 लाख रुपये

22.48 लाख रुपये

+ 70,000

इनोवा क्रिस्टा के प्री फेसलिफ्ट पेट्रोल मॉडल की प्राइस 15.66 लाख रुपये से लेकर 21.78 लाख रुपये के बीच थी। वहीं अब नई इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल की प्राइस 16.26 लाख रुपये से लेकर 22.48 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस तरह इसकी कीमत में 70,000 रुपये का इजाफा हुआ है। 

डीजल: 

वेरिएंट्स

पुराना मॉडल

नया मॉडल

अंतर

जी एमटी 7-वेरिएंट्स

16.44 लाख रुपये

16.64 लाख रुपये

+ 20,000

जी एमटी 8-सीटर

16.49 लाख रुपये

16.69 लाख रुपये

+ 20,000

जी+ एमटी 7-सीटर 

17.32 लाख रुपये

17.92 लाख रुपये

+ 60,000

जी+ एमटी 8-सीटर

17.37 लाख रुपये

17.97 लाख रुपये

+ 60,000

जीएक्स एमटी 7-सीटर

17.47 लाख रुपये

18.07 लाख रुपये

+ 60,000

जीएक्स एमटी 8-सीटर

17.52 लाख रुपये

18.12 लाख रुपये

+ 60,000

जीएक्स एटी 7-सीटर

18.78 लाख रुपये

19.38 लाख रुपये

+ 60,000

जीएक्स एटी 8-सीटर

18.83 लाख रुपये

19.43 लाख रुपये

+ 60,000

वीएक्स एमटी 7-सीटर

20.89 लाख रुपये

21.59 लाख रुपये

+ 70,000

वीएक्स एमटी 8-सीटर

20.94 लाख रुपये

21.64 लाख रुपये

+ 70,000

जेडएक्स एमटी 7-सीटर

22.43 लाख रुपये

23.13 लाख रुपये

+ 70,000

जेडएक्स एटी 7-सीटर

23.63 लाख रुपये

24.33 लाख रुपये

+ 70,000

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 16.64 लाख रुपये से लेकर 24.33 लाख रुपये के बीच रखी गई है। प्री फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले इसकी प्राइस भी 70,000 रुपये ज्यादा है। बता दें कि ​टोयोटा ने फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए पुरानी इनोवा के  जी और जी+ वेरिएंट्स को बंद नहीं किया है। मगर अब इनकी प्राइस में 60,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है।

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
R
rajiv gautam
Dec 27, 2022, 1:54:58 PM

Trouble free vehicle

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    rajiv gautam
    Dec 27, 2022, 1:53:39 PM

    Very reliable and sturdy car

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience