• English
  • Login / Register

सेल्स चार्ट में इनोवा क्रिस्टा की चमक बरकरार, टाटा हैक्सा थोड़ी सी फिसली

संशोधित: मार्च 09, 2017 06:57 pm | khan mohd. | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में पिछले महीने की बिक्री के नतीजें चौंकने वाले आए हैं। चर्चाएं और उम्मीद थी कि इस सेगमेंट में टाटा की हैक्सा बिक्री के अच्छे आंकड़े जुटाएगी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा ही आगे रही और हैक्सा की बिक्री थोड़ी घट गई।

टोयोटा की बिक्री में 20 फीसदी का इज़ाफा हुआ है, जबकि इसके मुकाबले में मौजूद टाटा हैक्सा की बिक्री 31 फीसदी तक घटी है। फरवरी महीने में टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा की 6054 यूनिट बेचीं, जबकि इसी दौरान में केवल 1026 हैक्सा ही बिकीं। यह ट्रेंड बताता है कि टोयोटा ब्रांड में ग्राहक काफी भरोसा करते हैं और इनोवा क्रिस्टा को महंगी होने के बावजूद अहमियत मिल रही है।

टाटा ने हैक्सा को इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च किया है। इसका डिजायन काफी साफ-सुथरा है, फीचर भी लेटेस्ट हैं और दाम भी वाजिब हैं, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो, अभी इसे लॉन्च हुए कम ही वक्त हुआ है ऐसे में आगे इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा ये कहना जल्दबाज़ी होगी। अगले 2-3 महीने में तस्वीर साफ होगी कि हैक्सा एमपीवी सेगमेंट में लोगों को अपनी ओर खींच पा रही है या नहीं।  

टोयोटा ने मई 2016 में इनोवा का अपडेट वर्जन क्रिस्टा लॉन्च किया था, यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और सुरक्षित है, अब तक इसकी 67500 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकीं हैं।

हैक्सा और इनोवा क्रिस्टा के अलावा इस सेगमेंट में मारूति की अर्टिगा, शेवरले एंजॉय और होंडा मोबिलियो भी आती हैं। इन में मारूति की अर्टिगा के खाते में बिक्री के अच्छे आंकड़े जा रहे हैं, मारूति ने पिछले महीने 5500 अर्टिगा बेचीं थीं। वहीं, कम के मांग के चलते होंडा ने मोबिलियो का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और एंजॉय को भी शेवरले बंद करने वाली है।

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience