टोयोटा हाइराइडर टीवी एड शूट के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: जून 13, 2022 04:17 pm । सोनू । टोयोटा hyryder
- 924 Views
- Write a कमेंट
- टोयोटा हाइराइडर 1 जुलाई को शोकेस होगी।
- कैमरे में कैद हुए मॉडल में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप और फ्रंट में बड़ा एयर डैम दिया गया है।
- इसे रेड और ब्लैक कलर थीम में देखा गया है जिससे पता चलता है यह ड्यूल-टोन कलर में मिलेगी।
- इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा।
- इसकी बुकिंग 2022 की तिसरी तिमाही में शुरू होगी और इसकी प्राइस 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टोयोटा हाइराइडर एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को टीवी ऐड शूट के दौरान देखा गया है। भारत में इस अपकमिंग कार को 1 जुलाई को शोकेस किया जाएगा।
लीक हुई इमेज से इसके फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। इसमें आगे की तरफ फेसलिफ्ट ग्लैंजा जैसी क्रोम स्ट्रिप के साथ ग्रिल दी गई है जिसके दोनो तरफ एलईडी डीआरएल लगे हैं। इस एसयूवी में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है।
कैमरे में कैद हुआ मॉडल रेड कलर में है जिसमें ब्लैक रूफ दी गई है। इससे पता चलता है कि यह टोयोटा एसयूवी ड्यूल-टोन कलर में भी पेश की जाएगी। इस एसयूवी की नेमप्लेट पर हाइराइडर नाम लिखा है।
टोयोटा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ देगी। हाल ही में इसके पावर फिगर, ट्रांसमिशन और ड्राइवट्रेन ऑप्शन की एक्सक्लूसिव जानकारी भी हमारे हाथ लगी थी।
टोयोटा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 2022 की तिसरी तिमाही में लॉन्च होगी। इसकी प्राइस 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और हुंडई क्रेटा से होगा।