Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा हाइलक्स Vs फॉर्च्यूनर Vs एमजी ग्लोस्टर Vs इसुजु एमयू-एक्स : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2022 10:25 am । स्तुतिटोयोटा हाइलक्स

भारत के लाइफस्टाइल पिकअप सेगमेंट में टोयोटा हाइलक्स की एंट्री हो गई है। हाइलक्स में डीजल इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, प्रीमियम पोज़िशनिंग के चलते इसकी प्राइस इसुजु डी-मैक्स से ज्यादा रखी गई है। हाइलक्स की प्राइस प्रीमियम एसयूवी कारों के 4x4 वेरिएंट्स के काफी करीब है। ऐसे में यहां हमनें प्राइस के मोर्चे पर हाइलक्स का कंपेरिजन प्रीमियम एसयूवी कारों के 4x4 वेरिएंट्स से किया है:-

टोयोटा हाइलक्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर

एमजी ग्लोस्टर

इसुजु एमयू-एक्स

स्टैंडर्ड एमटी - 33.99 लाख रुपए

हाई एमटी - 35.8 लाख रुपए

4x4 AT - 35.34 लाख रुपए

हाई एटी - 36.8 लाख रुपए

4x4 एमटी - 36.99 लाख रुपए

शार्प एटी - 37.42 लाख रुपए

4x4 एटी - 39.28 लाख रुपए

सैव्वी एटी - 38.99 लाख रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

  • यहां हाइलक्स का लोअर वेरिएंट सबसे ज्यादा अफोर्डेबल 4x4 ऑप्शन है। इसमें फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर टॉर्क ऑटोमेटिक की चॉइस दी गई है।
  • इसुजु डी-मैक्स के 4x4 वेरिएंट (टॉप मॉडल प्राइस 25.59 रुपए) भी यहां ज्यादा अफोर्डेबल है। एमयू-एक्स के 4x4 डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस हाइलक्स के मिड वेरिएंट के करीब है।

  • फॉर्च्यूनर कार में 4x4 का ऑप्शन केवल एक वेरिएंट के साथ ही मिलता है। इसके 4x4 डीजल-मैनुअल ऑप्शन की प्राइस हाइलक्स डीजल-ऑटोमेटिक टॉप वेरिएंट के लगभग बराबर है।
  • यहां एमजी ग्लोस्टर सबसे ज्यादा महंगा ऑप्शन होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा प्रीमियम मॉडल भी है। इसके 4x4 वेरिएंट में 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 218 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी देखें: टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3199 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत