टोयोटा हाइलक्स पिकअप की डिलीवरी हुई शुरू
-
भारत में इसकी प्राइस 34 लाख रुपए से 36.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
-
यह गाड़ी दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है।
-
हाइलक्स पिकअप में फॉर्च्यूनर वाले 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
-
टोयोटा की इस कार में लो-रेंज ट्रांसफर केस, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक और ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टोयोटा ने हाइलक्स पिकअप के पहले बैच की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। इस गाड़ी की प्राइस 34 लाख रुपए से 36.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। टोयोटा के इस पिकअप व्हीकल के दूसरे बैच की ऑफिशियल बुकिंग फिर से शुरू होनी बाकी है जिसे मार्च में कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।
टोयोटा हाइलक्स ट्रक दो वेरिएंट में स्टैंडर्ड और हाई में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट के साथ इसमें फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है। इसमें फॉर्च्यूनर वाले 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है।
ऑफ-रोडिंग के लिहाज से इस एसयूवी कार में लो-रेंज ट्रांसफर गियरबॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक, ऑटोमेटिक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी वाटर वेडिंग डेप्थ 700 मिलीमीटर है।
इसकी फीचर लिस्ट में फुल एलईडी लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 60:40 रियर स्प्लिट सीटें, सात एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा शामिल है।
सेगमेंट में टोयोटा हाइलक्स का मुकाबला इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से है। टोयोटा हाइलक्स इसुजु से ज्यादा प्रीमियम और महंगा ऑप्शन है।
यह भी देखें: टोयोटा हाइलक्स ऑन रोड प्राइस