• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू 2022 मॉडल से इन पांच मामलों में अब भी बेहतर है किआ सोनेट, जानिए इनके बारे में

प्रकाशित: जून 27, 2022 03:52 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 379 Views
  • Write a कमेंट

Top 5 Advantages Kia Sonet Still Has Over New Hyundai Venue

हुंडई और किआ मोटर अपनी वेन्यू और सोनेट कार के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की टॉप लीडर हैं। ये दोनों कारें एक प्लेटफार्म पर बनी हैं लेकिन इनकी फीचर लिस्ट और डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं।

Hyundai Venue wireless phone charger

2019 में लॉन्च के वक्त सेगमेंट में वेन्यू सबसे फीचर लोडेड कार थी जिसमें सेगमेंट फर्स्ट वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर आदि दिए गए थे। 2022 में हुंडई वेन्यू को मिड-लाइफ अपडेट दिया गया है। अपडेट मॉडल में कई नए फीचर जरूर शामिल किए हैं लेकिन 2020 में लॉन्च हुई किआ सोनेट के कंपेरिजन में इसमें अभी भी कुछ फीचर्स की कमी है।

किआ सोनेट इन मामलों में अभी भी है हुंडई वेन्यू से बेहतरः

डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन

Kia Sonet diesel-automatic

  • फेसलिफ्ट वेन्यू में सोनेट की तरह डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन दिए जाने की संभावनाएं थी।
  • नई हुंडई वेन्यू में डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन नहीं मिलने से अभी भी किआ सोनेट इस ट्रांसमिशन ऑप्शन वाली सेगमेंट की इकलौती कार है।
  • किआ सोनेट के दो वेरिएंट्सः मिड एचटीएक्स और टॉप जीटीएक्स प्लस में यह ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।

4 एयरबैग स्टैंडर्ड

Kia Sonet 4 airbags

  • किआ मोटर की तरह हुंडई सेफ्टी के मोर्चे पर भी कुछ बेहतर कर सकती थी।
  • अप्रैल 2022 में अपडेट मिलने पर सोनेट पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। इसमें अब चार एयरबैग, फ्रंट डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं। 
  • वेन्यू में छह एयरबैग दिए गए हैं लेकिन यह केवल टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में ही मिलते हैं।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

Kia Sonet ventilated front seats

  • हमारा मानना है कि हुंडई को फेसलिफ्ट वेन्यू में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट फीचर देना चाहिए था।
  • सोनेट पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार थी जिसमें यह फीचर दिया गया था। हमारे देश के मौसम के हिसाब से कारों में यह फीचर दिया जाना काफी अहम है।
  • किया सोनेट के एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में यह फीचर दिया गया है।

7-स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम

Kia Sonet Bose sound system

  • सोनेट में एलईडी मूड लाइटिंग के साथ प्रीमियम बोस 7-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है जो इसे हुंडई वेन्यू से आगे रखता है।
  • सोनेट के एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में यह साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • हुंडई ने वेन्यू में 6-स्पीकर सेटअप (4 स्पीकर और दो ट्विटर) दिया है।

बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

Kia Sonet touchscreen

  • हुंडई वेन्यू में लॉन्च के वक्त 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था जिसे कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में भी बरकरार रखा है।
  • सोनेट में बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में मिलता है।

ज्यादा कलर ऑप्शन

kia sonet

  • नई हुंडई वेन्यू छह मोनोटोन कलर शेडः सिल्वर, ग्रे, ब्लू, रेड, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध है। इसमें ब्लैक रूफ और रेड एक्सटीरियर के साथ ड्यूल-टोन कलर शेड का ऑप्शन भी रखा गया है।
  • किआ सोनेट सात सिंगल-टोन कलरः व्हाइट (नॉन मैटेलिक), व्हाइट (मैटेलिक), सिल्वर, ब्लू, रेड, ब्लैक, ग्रे और रेड में उपलब्ध है। इसमें दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शनः ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर (केवल एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में) की चॉइस भी दी गई है।

प्राइस

Hyundai Venue

मॉडल

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

हुंडई वेन्यू

7.53 लाख से 12.72 लाख रुपये

किआ सोनेट

7.15 लाख से 13.69 लाख रुपये

Top 5 Advantages Kia Sonet Still Has Over New Hyundai Venue

हुंडई और किआ मोटर अपनी वेन्यू और सोनेट कार के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की टॉप लीडर हैं। ये दोनों कारें एक प्लेटफार्म पर बनी हैं लेकिन इनकी फीचर लिस्ट और डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं।

Hyundai Venue wireless phone charger

2019 में लॉन्च के वक्त सेगमेंट में वेन्यू सबसे फीचर लोडेड कार थी जिसमें सेगमेंट फर्स्ट वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर आदि दिए गए थे। 2022 में हुंडई वेन्यू को मिड-लाइफ अपडेट दिया गया है। अपडेट मॉडल में कई नए फीचर जरूर शामिल किए हैं लेकिन 2020 में लॉन्च हुई किआ सोनेट के कंपेरिजन में इसमें अभी भी कुछ फीचर्स की कमी है।

किआ सोनेट इन मामलों में अभी भी है हुंडई वेन्यू से बेहतरः

डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन

Kia Sonet diesel-automatic

  • फेसलिफ्ट वेन्यू में सोनेट की तरह डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन दिए जाने की संभावनाएं थी।
  • नई हुंडई वेन्यू में डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन नहीं मिलने से अभी भी किआ सोनेट इस ट्रांसमिशन ऑप्शन वाली सेगमेंट की इकलौती कार है।
  • किआ सोनेट के दो वेरिएंट्सः मिड एचटीएक्स और टॉप जीटीएक्स प्लस में यह ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।

4 एयरबैग स्टैंडर्ड

Kia Sonet 4 airbags

  • किआ मोटर की तरह हुंडई सेफ्टी के मोर्चे पर भी कुछ बेहतर कर सकती थी।
  • अप्रैल 2022 में अपडेट मिलने पर सोनेट पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। इसमें अब चार एयरबैग, फ्रंट डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं। 
  • वेन्यू में छह एयरबैग दिए गए हैं लेकिन यह केवल टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) में ही मिलते हैं।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

Kia Sonet ventilated front seats

  • हमारा मानना है कि हुंडई को फेसलिफ्ट वेन्यू में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट फीचर देना चाहिए था।
  • सोनेट पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार थी जिसमें यह फीचर दिया गया था। हमारे देश के मौसम के हिसाब से कारों में यह फीचर दिया जाना काफी अहम है।
  • किया सोनेट के एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में यह फीचर दिया गया है।

7-स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम

Kia Sonet Bose sound system

  • सोनेट में एलईडी मूड लाइटिंग के साथ प्रीमियम बोस 7-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है जो इसे हुंडई वेन्यू से आगे रखता है।
  • सोनेट के एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में यह साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • हुंडई ने वेन्यू में 6-स्पीकर सेटअप (4 स्पीकर और दो ट्विटर) दिया है।

बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

Kia Sonet touchscreen

  • हुंडई वेन्यू में लॉन्च के वक्त 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था जिसे कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में भी बरकरार रखा है।
  • सोनेट में बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में मिलता है।

ज्यादा कलर ऑप्शन

kia sonet

  • नई हुंडई वेन्यू छह मोनोटोन कलर शेडः सिल्वर, ग्रे, ब्लू, रेड, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध है। इसमें ब्लैक रूफ और रेड एक्सटीरियर के साथ ड्यूल-टोन कलर शेड का ऑप्शन भी रखा गया है।
  • किआ सोनेट सात सिंगल-टोन कलरः व्हाइट (नॉन मैटेलिक), व्हाइट (मैटेलिक), सिल्वर, ब्लू, रेड, ब्लैक, ग्रे और रेड में उपलब्ध है। इसमें दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शनः ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर (केवल एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में) की चॉइस भी दी गई है।

प्राइस

Hyundai Venue

मॉडल

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

हुंडई वेन्यू

7.53 लाख से 12.72 लाख रुपये

किआ सोनेट

7.15 लाख से 13.69 लाख रुपये

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
R
ram prakash
Jun 29, 2022, 8:27:25 PM

Sonet best interior , comfort can't even compare with venue

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    V
    viplove ganguly
    Jun 26, 2022, 5:50:14 PM

    May be Ventilated seats are also offered in Sonet. However, the new Venue does not offer the same.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      Y
      yohann irani
      Jun 25, 2022, 7:47:53 PM

      Absolutely Value for Money... segment leading features, some of which not even seen on higher segment cars...

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        explore similar कारें

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience