Login or Register for best CarDekho experience
Login

इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस रखने के लिए ओला बंद करेगी अपना यूज्ड कार डिविजन

प्रकाशित: जून 28, 2022 06:17 pm । भानु

  • स्पिनी,ड्ररुम,ओएलएक्स ऑटोज़ और कारदेखो के काम्पिटशन में अक्टूबर 2021 में ओला कार्स हुई थी लॉन्च
  • यूज्ड कार बिजनेस को बंद करने के बावजूद इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और अन्य संसाधनों को ओला इलेक्ट्रिक के लिए फिर से किया जाएगा तैयार
  • इन संसाधनों के जरिए ओला इलेक्ट्रिक के सेल्स और सर्विस नेटवर्क में किया जाएगा सुधार
  • एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही ओला की बाजार में तीन अलग अलग इलेक्ट्रिक कारें उतारने की है प्लानिंग

ओला ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अपने यूज्ड कार बिजनेस (ओला कार्स) और ओला डैश (क्विक ई-कॉमर्स सर्विसेज) को बंद करने का ऐलान किया है।बता दें कि अक्टूबर 2021 में ही कंपनी ने ओला कार्स नाम से यूज्ड कार प्लेटफॉर्म शुरू किया था और एक साल से भी कम समय के भीतर इसे बंद कर दिया गया है।

हालांकि, कंपनी यूज्ड कार बिजनेस में काम में ली गई टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर को अब ओला इलेक्ट्रिक के सेल्स और सर्विस नेटवर्क में सुधार करने के लिए इस्तेमाल ​में लिया जाएगा। पिछले महीने ही ओला ने देश के 5 शहरों में अपने यूज्ड कार बिजनेस को बंद किया था। कंपनी पहले से ही 100 शहरों में 300 सेंटर्स ऑपरेट कर रही है।

भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें

कंपनी का एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में काफी पॉपुलर हो चला है और अब कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी तीन इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है जिनमें हैचबैक,बड़ी सेडान और एसयूवी कूपे शामिल है। कंपनी 15 अगस्त के दिन अब तीन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाएगी जिनकी ज्यादा डीटेल्स उसी दिन सामने आएगी।

\

यदि कंपनी सेडान और एसयूवी से पहले यहां इलेक्ट्रिक हैचबैक कार उतारती है तो उसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है। कंपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है जो उसकी किसी एक अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में नजर आ सकती है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2002 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत