Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस वर्जन लॉन्च: अंदर गद्देदार स्ट्रेचर, ऑक्सीजन टैंक स्टैंड और वॉशबेसिन जैसी मिलेंगी सुविधाएं

प्रकाशित: सितंबर 20, 2023 07:09 pm । भानुमहिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

  • गर्वमेंट ई-मार्केटप्लेस पर यह 12.31 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
  • इसमें गद्दीदार स्ट्रेचर, ऑक्सीजन टैंक स्टैंड और वॉशबिन जैसे मेडिकल इक्यूमेंट दिए गए हैं।
  • यह सरकार के एआईएसः125 (पार्ट 1) नॉर्म्स के अनुरूप है।
  • बोलेरो नियो प्लस की जल्द पैसेंजर व्हीकल मार्केट में भी एंट्री हो सकती है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की पिछले काफी समय से टेस्टिंग चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी पैसेंजर व्हीकल मार्केट में एंट्री हो सकती है। हालांकि इससे पहले महिंद्रा ने बोलेरो नियो प्लस का एंबुलेंस वर्जन लॉन्च किया है। यह बोलेरो नियो से ज्यादा लंबी है और इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन भी दिया गया है। क्या है इसकी खूबियां, जानेंगे आगेः

प्राइस

बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एक वेरिएंट में उपलब्ध है। सरकारी अस्पतालों में इस्तेमाल के लिए महिंद्रा ने गर्वमेंट ई-मार्केटप्लेस पर इसकी कीमत 12.31 लाख रुपये रखी है।

मेडिकल इक्यूपमेंट

बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस में गद्दीदार फोल्डेबल स्ट्रेचर, स्ट्रेचर मूवमेंट के लिए रेंप, ऑक्सीजन सिलेंडर स्टैंड, ग्लूकूज की बोटल के लिए हूक हेंगर, पब्लिक अनाउसमेंट सिस्टम, सायरन, वॉशबेसिन, डस्टबिन, फर्स्ट एड किट और एक अग्निशामक यंत्र जैसे मेडिकल इक्यूपमेंट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार, एक्सयूवी300, एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस में हुआ इजाफा, 81,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

इसके बाहर एंबुलेंस बैजिंग, रिफ्लेक्टिव स्टीकर और एक बीकन लैंप दिया गया है। बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस एक टाइप बी एंबुलेंस है जो सरकार के एआईएसः125 (पार्ट) नॉर्म्स के अनुरूप है।

साइज

बोलेरो नियो प्लस रेगुलर बोलेरो नियो का ही एक्सटेंडेड वर्जन है। अभी नियो प्लस की मार्केट में एंट्री नहीं हुई है, लेकिन एंबुलेंस वर्जन से हमें इसके साइज का आइडिया मिल गया है।

बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस

बोलेरो नियो

अंतर

लंबाई

4,400 मिलीमीटर

3,995 मिलीमीटर

+ 405 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,795 मिलीमीटर

1,795 मिलीमीटर

अंतर नहीं

ऊंचाई

1,812 मिलीमीटर

1,817 मिलीमीटर

- 5 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,680 मिलीमीटर

2,680 मिलीमीटर

अंतर नहीं

बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस की लंबाई 405 मिलीमीटर बढ़ी है जबकि ऊंचाई को 5 मिलीमीटर कम किया गया है। इन दो बदलावों को छोड़कर यह साइज के मोर्चे पर रेगुलर बोलेरो नियो के बराबर है। हमारा मानना है कि पैसेंजर व्हीकल मार्केट में एंट्री लेने वाली बोलेरो नियो प्लस की साइज भी इतनी ही हो सकती है।

ज्यादा पावरफुल इंजन

एक्स्ट्रा लंबाई और सभी मेडिकल इक्यूपमेंट के चलते इसका वजन बढ़ गया है, ऐसे में महिंद्रा ने एंबुलेंस वर्जन में बोलेरो नियो वाले 1.5-लीटर इंजन के बजाए ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 120पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

बोलेरो नियो प्लस कब तक मिलेगी?

एंबुलेंस वर्जन लॉन्च होने के बाद यह कहा जा सकता है कि महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की पैसेंजर व्हीकल मार्केट में भी एंट्री हो सकती है। अगर ये लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 900 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत