Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्ला ने भारत में नौकरियां निकाली: मुंबई में खुल सकता है कंपनी का पहला डीलरशिप, हाल ही में मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की थी मुलाकात

संशोधित: फरवरी 18, 2025 04:27 pm | भानु

जो लोग टेस्ला कारों का भारतीय बाजार में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है। इस अमेरिकन कारमेकर ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में जॉब निकालना शुरू कर दिया है जहां कंपनी द्वारा ऑपरेट किए जाने वाली डील​रशिप्स के लिए सेल्स,सर्विस और स्पेयर डिविजन में नौकरियां निकाली गई है। ये भारत में आमतौर पर ऑपरेट होने वाली कार ​डीलरिशप्स से अलग होंगी।

कंपनी की जॉब लिस्टिंग की लोकेशन को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि टेस्ला मुंबई में अपनी डीलरशिप खोलने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टेस्ला अगस्त 2023 में बेंगलुरू में अपना रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर पहले ही खोल चुकी है और कंपनी ने पुणे में भी एक ऑफिस को लीज पर लिया है। अब देखने वाली बात ये होगी अब कंपनी की डीलरशिप यहां कब तक खुलती है और कौनसे मॉडल्स को भारत में उतारा जा सकता है। कंपनी के ग्लोबल लाइनअप में फिलहाल 5 मॉडल्स: मॉडल 3,मॉडल वाय,मॉडल एस,मॉडल एक्स और सायबरट्रक उपलब्ध है।

Had a very good meeting with @elonmusk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India's efforts towards reform and furthering ‘Minimum Government, Maximum Governance.' pic.twitter.com/7xNEqnxERZ

— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025

भारत सरकार से लंबे समय से बातचीत के दौर के बीच टेस्ला का भारत में डेब्यू लंबे समय से अटका हुआ हे। फरवरी 2025 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के अपने दौरे पर इलॉन मस्क के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आए थे।

शुरूआती दौर में मार्केट रिस्पॉन्स को टेस्ट करने के लिए कंपनी यहां अपने व्हीकल्स पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेचेगी। यहां तक कि कंपनी ने इसके लिए टैक्स में रियायत की भी मांग की है। भारत सरकार ने इसपर सख्त शर्तों के साथ हामी तो भरी है। इसके लिए करीब 4347 करोड़ रुपये का निवेश और तीन साल के भीतर एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की शर्त रखी गई है।

इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा ही माना जा सकता है कि कंपनी ने यहां अपनी नींव तैयार करना शुरू कर दिया है जिसके बाद वो अपनी कारें लॉन्च करना शुरू करेगी। मार्केट में एंट्री लेने के लिए टेस्ला की ओर से ऑफिशियल कंफर्मेशन/अनाउंसमेंट किया जाना भी बाकी है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत