• English
  • Login / Register

टाटा टिगॉर ईवी का नया टॉप वेरिएंट कल होगा लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स

प्रकाशित: नवंबर 22, 2022 02:46 pm । सोनूटाटा टिगॉर ईवी 2021-2022

  • 631 Views
  • Write a कमेंट

टिगॉर इलेक्ट्रिक के नए वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

Tata Tiago EV Red Colour

  • नए टिगॉर ईवी वेरिएंट को एक्सजेड प्लस लक्स नाम दिया जा सकता है।
  • टीजर के अनुसार इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
  • टीजर में इसे नए रेड शेड में शोकेस किया गया है।
  • वर्तमान में टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक की प्राइस 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा ने टिगॉर इलेक्ट्रिक का नया टीजर जारी किया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसका नया टॉप वेरिएंट पेश करने जा रही है। वर्तमान में टिगॉर ईवी तीन वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएम और एक्सजेड में उपलब्ध है। नए टॉप वेरिएंट को एक्सजे प्लस लक्स नाम दिया जा सकता है। इसे 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

टिगॉर ईवी के इस वेरिएंट में क्या मिलेगा खास?

Tata Tigor EV Cruise Control Buttons

टाटा ने टीजर में टिगॉर ईवी को नए रेड एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और कुछ अतिरिक्त अपग्रेड की जानकारी साझा की है। इसके नए टॉप मॉडल में क्रूज कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर शामिल किए जा सकते हैं। ये सभी फीचर हाल ही में लॉन्च हुई टियागो ईवी में दिए गए हैं जो टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है।

पहले से मिलते हैं ये फीचर्स

Tata Tigor EV Interior

वर्तमान में टिगोर ईवी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई फीचर दिए गए हैं। इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें पहले की तरह 26केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिसका पावर आउटपुट 75पीएस और 170एनएम होगा। इस इलेक्ट्रिक सेडान की फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 306 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.4 लाख रुपये से शुरू

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Tigor EV

वर्तमान में टाटा टिगॉर ईवी की प्राइस रेंज 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके एक्सजेड प्लस लक्स वेरिएंट की प्राइस 20,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। यह टाटा नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्सन ईवी मैक्स और महिंद्रा एक्सयूवी400 से काफी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक गाड़ी है।

was this article helpful ?

टाटा टिगॉर ईवी 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience