Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टियागो ईवी को मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, जल्द प्राइस में होगा इजाफा

प्रकाशित: नवंबर 24, 2022 11:58 am । स्तुतिटाटा टियागो ईवी

टाटा टियागो ईवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

  • टाटा टियागो ईवी चार वेरिएंट्स एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में उपलब्ध है।
  • इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार पर टॉप 20 शहरों में चार महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
  • सूरत और कोयंबटूर जैसे शहरों में इस कार पर सबसे कम दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
  • टाटा टियागो इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर तक की है।

टाटा मोटर्स के पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मेनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने बताया है कि टाटा टियागो ईवी को अब तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में इसकी बुकिंग लेनी शुरू की थी।

यदि आप भी टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इसे घर लाने के लिए कितना इंतज़ार करना होगा, इसके बारे में हम जानेंगे टॉप 20 शहरों में इस गाड़ी पर चल रहे वेटिंग पीरियड से :-

शहर

वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली

3 महीने

बेंगलुरु

4 महीने

मुंबई

4 महीने

हैदराबाद

4 महीने

पुणे

3 महीने

चेन्नई

4 महीने

जयपुर

3-4 महीने

अहमदाबाद

3 महीने

गुरुग्राम

3-4 महीने

लखनऊ

2.5-3 महीने

कोलकाता

4 महीने

ठाणे

3 महीने

सूरत

2-3 महीने

गाज़ियाबाद

4 महीने

चंडीगढ़

3 महीने

कोयंबटूर

2 महीने

पटना

4 महीने

फरीदाबाद

3 महीने

इंदौर

3 महीने

नोएडा

4 महीने

  • सूरत और कोयंबटूर जैसे शहरों में ग्राहक इस कार को सबसे कम समय दो महीने में घर ला सकते हैं।
  • बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, पटना और नोएडा जैसे शहरों में टियागो ईवी पर अधिकतम चार महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
  • टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी का कौनसा वेरिएंट लेना है फायदे का सौदा, जानिये यहां

टियागो ईवी कार के साथ दो बैटरी पैक्स 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर की चॉइस मिलती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन दोनों बैटरी पैक्स के साथ 61 पीएस/110 एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का पावर आउटपुट देती है। इसके स्मॉल बैटरी वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 250 किलोमीटर है, जबकि बड़ा बैटरी वर्जन 315 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। यह गाड़ी चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर सपार्ट करती है।

यहां देखें इन दोनों बैटरी पैक्स का चार्जिंग टाइम :

  • 15ए सॉकेट चार्जर : 6.9 घंटे (19.2 केडब्ल्यूएच), 8.7 घंटे (24 केडब्ल्यूएच)
  • 3.3 केडब्ल्यूएच एसी चार्जर : 5.1 घंटे (19.2 केडब्ल्यूएच), 6.4 घंटे (24 केडब्ल्यूएच)
  • 7.2 केडब्ल्यूएच एसी चार्जर : 2.6 घंटे (19.2 केडब्ल्यूएच), 3.6 घंटे (24 केडब्ल्यूएच)
  • डीसी फ़ास्ट चार्जर : दोनों बैटरी पैक्स 57 मिनट में 10 से 80 परसेंट चार्ज

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी Vs टियागो सीएनजी : रोजाना ड्राइविंग के हिसाब से कौनसी कार करेगी पैसों की ज्यादा बचत, जानिए यहां

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट्स एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में उपलब्ध है। इस गाड़ी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। हालांकि, यह कीमतें जल्द बढ़ सकती हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला अपकमिंग सिट्रोएन सी3 ईवी से रहेगा, यह अपने सेडान वर्जन टिगॉर ईवी के मुकाबले एक ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी।

यह भी देखेंः टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 768 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत