• English
  • Login / Register

इंडियन आर्मी में मारूति जिप्सी की जगह लेगी ये एसयूवी

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2016 04:09 pm । rachit shadटाटा सफारी स्टॉर्म

  • 31 Views
  • Write a कमेंट

मारूति की जिप्सी का अब भारतीय सेना से विदाई का समय आ गया है। लंबे अरसे तक भारतीय सेना का हिस्सा रही जिप्सी की जगह अब टाटा मोटर्स की सफारी स्टॉर्म लेगी। सेना के विभिन्न अंगों में फिलहाल 30 हजार से ज्यादा जिप्सी मौजूद हैं। इन सभी की जगह सफारी स्टॉर्म रिप्लेस होगी।

जिप्सी की जगह सफारी स्टॉर्म को लेने की एक बड़ी वजह इसमें डीज़ल इंजन का होना है। ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने और वजन में हल्की होने की वजह से सेना के लिए जिप्सी एक कारगर वाहन थी लेकिन इस में केवल पेट्रोल इंजन होना इसकी क्षमताओं को सीमित कर देता था। सफारी स्टॉर्म में डीज़ल इंजन लगा है ऐसे में उन स्थानों पर भी जहां फ्यूल स्टेशन उपलब्ध नहीं हैं वहां सेना के ट्रकों के बड़े फ्लीट और दूसरे हैवी ड्यूटी वाहनों की मौजूदगी की वजह से इसकी रिफ्यूलिंग में दिक्कत नहीं आएगी।

सेना के लिए बनाई जाने वाली सफारी स्टॉर्म को टाटा मोटर्स के पुणे स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा और इसे सेना की जरूरतों और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से तैयार किया जाएगा ताकि ये हर तरह के मौसम और रास्तों पर चल सके।

मौजूदा सफारी स्टॉर्म के पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस में 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 4X2 और 4X4 और वीएक्स 400 एनएम वेरिएंट में उपलब्ध है। वीएक्स 400 एनएम वेरिएंट की पावर 156 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है, बाकी के वेरिएंट्स की पावर 150 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी स्टॉर्म पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
b
bhgtrf
Dec 27, 2016, 5:06:42 PM

goood info

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience