टाटा सफारी स्टोर्म के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक
प्रकाशित: नवंबर 24, 2015 07:09 pm । manish । टाटा सफारी स्टॉर्म
- 17 Views
- Write a कमेंट
भारतीय आॅटोमेकर कंपनी टाटा की एसयवूी सफारी स्टोर्म के लाॅन्च होने से पहले इसकी फोटो, जानकारी और तकनीकी आंकड़ों का ब्यौरा आॅनलाइन लीक हुआ है। टाटा सफारी स्टाॅर्म को पहले से अधिक पावरफुल बनाया जा रहा है। इस कार में वेरीकोर 400 पावर प्लांट दिया जाएगा। यह इंजन 156 पीएस पावर 4000 आरपीएम पर जनरेट करेगा। टाटा सफारी स्टाॅर्म में प्रमुख विकास के रूप में नया 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा रहा है, वहीं टाॅर्क में भी सुधार किया जाएगा। यह एसयूवी कार अब 400 एनएम टाॅर्क 1750-2500 आरपीएम पर जनरेट करेगी।
नई सफारी स्टाॅर्म में शामिल पावर प्लांट वेरिकोर 400 के साथ 2.2-लीटर फोर सिलेण्डर डीज़ल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन वर्तमान सफारी स्टाॅर्म में भी मौजूद है। वेरिकोर 400 यूनिट केवल सफारी स्टाॅर्म के टाॅप वेरिएंट वी एक्स में ही उपलब्ध रहेगा, जबकि इसमे मध्यम और लोअर माॅडल में वर्तमान में दिया जा रहा 150 पीएस पावर जनरेट करने वाला इंजन के साथ ही 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
टाटा सफारी के वेरिकोर 400 वी एक्स वेरिएंट को 0-100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड तक पहुंचने में केवल 12.8 सेकेण्ड का समय लगेगा, जबकि स्टैण्डर्ड वेरिकोर वेरिएंट को 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड तक पहुंचने में 13.8 सैकेण्ड का समय लेता है। अपडेटेड सफारी स्टोर्म में अधिक टिकाऊ, हल्का सेल्फ एटजस्टिंग क्लच दिया जाएगा। एडजस्टिंग क्लच को सफारी स्टोर्म फेसलिफ्ट में इसी साल जून में पहली बार दिया गया था।
यह भी पढ़ें :