• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 16, 2024 11:10 am । स्तुतिटाटा पंच ईवी

  • 525 Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जाएंगे और यह 400 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है

Tata Punch EV

  • टाटा पंच ईवी की बुकिंग फिलहाल जारी है।

  • पंच इलेक्ट्रिक में टाटा नेक्सन ईवी जैसी फ्रंट डिज़ाइन मिलेगी।

  • इस माइक्रो एसयूवी में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

  • पंच ईवी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो नए एक्टी.ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।

  • भारत में टाटा पंच इलेक्ट्रिक की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा पंच ईवी को भारत में कल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार की कीमतों से भी कल पर्दा उठाएगी। टाटा इस अपकमिंग कार में दिए जाने वाले नए फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है, वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी लीक हो गई है।

नई एक्सटीरियर डिजाइन

Tata Punch EV Front
Tata Punch EV Rear

टाटा पंच ईवी में रेगुलर पंच कार से थोड़ी अलग स्टाइलिंग मिलेगी। इसकी डिजाइन टाटा नेक्सन ईवी से इंस्पायर्ड होगी। आगे की तरफ इसमें पूरे बोनट तक फैली कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल पोज़िशन एलईडी हेडलाइट्स और चौड़ा बंपर दिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें नए एरोडायनेमिक स्टाइल अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि पीछे से ये नई सिल्वर स्किड प्लेट को छोड़कर काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसी ही है।

यह भी पढ़ें: 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो Vs टाटा नेक्सन ईवी : इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक कार का केबिन है ज्यादा बेहतर, जानिए यहां

केबिन अपडेट

Tata Punch EV Interior

टाटा पंच ईवी का केबिन रेगुलर आईसीसी मॉडल (पेट्रोल-डीजल वर्जन) के मुकाबले काफी नया होगा। केबिन के अंदर इसमें नए सेंटर कंसोल के साथ टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और नए 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्युमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है। पंच इलेक्ट्रिक कार में बड़े 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 हुई लॉन्चः नए वेरिएंट्स और ज्यादा फीचर के साथ आई ये एसयूवी कार, कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

बैटरी पैक व पावरट्रेन

लीक हुई जानकारी के अनुसार, टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जाएंगे जो इस प्रकार होंगे:

Tata Punch EV electric specifications

इसके बैटरी पैक की रेंज की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि यह गाड़ी 400 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।

कीमत व मुकाबला

भारत में टाटा पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। पंच इलेक्ट्रिक का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा। इसे टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience