Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर ने एक लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जून 12, 2023 08:02 pm । स्तुतिटाटा हैरियर 2019-2023

पिछले कुछ वर्षों में हैरियर टाटा की सबसे पॉपुलर कार रही है और इस एसयूवी कार के साथ ही कंपनी ने प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा था, यह लैंड रोवर वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली टाटा की पहली कार है

टाटा ने हैरियर एसयूवी को कॉन्सेप्ट मॉडल (एच5एक्स) के तौर पर 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था और कंपनी ने इसका प्रोडक्शन वर्जन 2019 में उतारा था। यह शुरूआत से ही काफी पॉपुलर एसयूवी कार रही है और कंपनी के लिए हट प्रोडक्ट साबित हुई है।

हाल ही में इस एसयूवी कार ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है। हैरियर की पॉपुलेरिटी में किन फैक्टर्स की अहम भूमिका रही है इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

बड़े सेगमेंट में एंट्री

हैरियर एसयूवी कंपनी के लिए गेम चेंजर कार रही है क्योंकि इसके साथ टाटा ने ज्यादा मॉडर्न एसयूवी सेगमेंट में एंट्री ली थी। जब कॉम्पेक्ट और मिड-साइज सेगमेंट के बीच कम्पटीशन तेज़ी से बढ़ रहा था तब टाटा ने हैरियर एसयूवी के रूप में अपनी नई बड़ी एसयूवी कार लॉन्च की थी जो कस्टमर्स के खरीदने के लिए ना केवल एक अच्छी कार थी बल्कि एसयूवी लाइनअप की फ्लैगशिप कार भी थी।

हैरियर को ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस (ओमेगा) आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। ओमेगा आर्किटेक्चर की कुछ अहम विशेषताएं हैं, जैसे शहरी और उबड़-खाबड़ सड़कों में अच्छी ड्राइविंग, शानदार बिल्ड क्वालिटी, शांत व रिफाइंड केबिन एक्सपीरिएंस, बेहतरीन सेफ्टी आदि।

पावरफुल डीजल इंजन से लैस

टाटा हैरियर में पावरफुल 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को इसमें रिफाइन करके पेश किया गया है जिसके चलते यह सिटी और ऑफ-रोड पर शादार परफॉर्मेंस देता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स इसमें ऑप्शनल मिलता है।

समय के साथ हुई अपडेट

जब से हैरियर की बिक्री शुरू हुई है, टाटा ने यह सुनिश्चित किया है कि यह एसयूवी कार समय के साथ अपडेट होती रहे। इस गाड़ी को सबसे पहला अपडेट 2020 में मिला था, तब कंपनी ने इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल किया था। इस दौरान इस गाड़ी को कई नए अपडेट्स भी दिए गए थे, जिनमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ फीचर का जुड़ना शामिल था। इसके अलावा इसमें ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी जोड़े गए थे।

कई नए एडिशन और फीचर्स जुड़े

चार साल से ज्यादा के सफर में हैरियर कार को कई नए अपडेट्स मिल चुके हैं, जिनमें डार्क, कैमो, काज़ीरंगा, जेट और रेड डार्क (हाल ही में लॉन्च) स्पेशल एडिशन का जुड़ना शामिल है। हैरियर के डार्क और रेड डार्क एडिशन अपने आप में ही ट्रेंडसेटर बन गए हैं, क्योंकि दूसरी कार कंपनियों ने भी अब इसी नाम से अपनी कारों के स्पेशल एडिशन उतारने शुरू कर दिए हैं।

हाल ही में नया रेड डार्क स्पेशल एडिशन जुड़ने से अब टाटा की इस एसयूवी कार को कई नए अपडेट्स मिल गए हैं, जिनमें नया और बड़ा 10.25-इंच हार्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और मेमोरी फंक्शन के साथ 6-तरह से पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडीएएस के साथ 10 नए फीचर्स जुड़ गए हैं।

अब क्या मिलेगा हैरियर में नया?

टाटा ने ऑटो एक्सपो में दो नए टर्बो-पेट्रोल इंजन को शोकेस किया था जिसमें से ज्यादा पावरफुल इंजन अब हैरियर के साथ जल्द मिलेगा। हैरियर कार को नया मिड-लाइफ अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है, जिसके चलते इसकी डिज़ाइन ग्राहकों को और ज्यादा आकर्षित करेगी, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।

यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 964 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत