लाॅन्च से पहले लीक हुआ टाटा नेक्सन एक्सजेड का ब्रोशर
संशोधित: मार्च 27, 2018 12:32 pm | dinesh | टाटा नेक्सन 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स जल्द ही नेक्सन का नया वेरिएंट एक्सजेड लाॅन्च करने वाली है, लेकिन लाॅन्च से पहले ही इस का ब्रोशर लीक हो गया है। नए वेरिएंट को एक्सटी और एक्सजेड प्लस के बीच पोजिशन किया जाएगा। यह एक्सटी वेरिएंट से करीब 60,000 रूपए महंगी हो सकती है। एक्सटी पेट्रोल की कीमत 7.32 लाख रूपए और डीज़ल की कीमत 8.17 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
लीक हुए ब्रोशर के अनुसार नेक्सन एक्सजेड में एंड्राॅयड आॅटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर, डायनामिक गाइडलाइन, डे-नाइट आईआरवीएम, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर वेंट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल और एडजस्टेबल बाहरी शीशे मिलेंगे। इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट और बाॅडी कलर वाले बाहरी शीशे भी मिलेंगे। एक्सटी वेरिएंट में इन सब फीचर का अभाव है। इस में ड्यूल-टोन रूफ, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, फ्रंट-रियर फाॅग लैंप्स, पुश बटन स्टार्ट और 16 इंच के अलाॅय व्हील का अभाव रहेगा, ये सभी फीचर टाॅप वेरिएंट एक्सजेड प्लस में दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टाॅर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टाॅर्क देता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स से जुड़े हैं। इस में तीन ड्राइविंग मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं।
टाटा मोटर्स की योजना जल्द ही नेक्सन का एएमटी अतार भी लाने की है। नेक्सन एएमटी को कंपनी ने आॅटो एक्सपो-2018 में दिखाया था। नेक्सन एएमटी पहली सब काॅम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसके डीज़ल इंजन में आॅटोमैटिक का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई टाटा एच5एक्स