• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन लॉन्च, कीमत 5.85 लाख रूपए

संशोधित: सितंबर 21, 2017 12:31 pm | raunak | टाटा नेक्सन 2017-2020

  • 74 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon

टाटा मोटर्स ने अपनी पहली सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 5.85 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

वेरिएंट कीमत (पेट्रोल) कीमत (डीज़ल)
एक्सई 5.85 लाख रूपए 6.85 लाख रूपए
एक्सएम 6.49 लाख रूपए 7.39 लाख रूपए
एक्सटी 7.29 लाख रूपए 8.14 लाख रूपए
एक्सजेड प्लस 8.44 लाख रूपए 9.29 लाख रूपए
एक्सजेड प्लस (ड्यूल-टोन) 8.59 लाख रूपए 9.44 लाख रूपए

Tata Nexon

टाटा नेक्सन चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में मिलेगी। ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। एडवांस फीचर के तौर इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला हारमन का 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मल्टीपल ड्राइविंग मोड और एक्टीविटी बैंड-की समेत कई फीचर दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लीयरेंस सेगमेंट में सबसे बड़ा है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 209 एमएम है। इस मामले में यह टाटा सफारी स्टॉर्म और हैक्सा से भी आगे निकल गई है।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रोन इंजन दिया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन दिया गया है, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 260 एनएम है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प आने वाले समय में दिया जाएगा।

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience