• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन क्रेज़ लॉन्च, कीमत 7.14 लाख रूपए

प्रकाशित: सितंबर 05, 2018 05:59 pm । dineshटाटा नेक्सन 2017-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon KRAZ

टाटा मोटर्स ने नेक्सन एसयूवी का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे टाटा नेक्सन क्रेज़ नाम से पेश किया गया है। यह दो वेरिएंट क्रेज़ और क्रेज़ प्लस में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.18 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.64 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

कीमत (एक्स-शोरूम)

  • नेक्सन क्रेज़ पेट्रोल: 7.14 लाख रूपए
  • नेक्सन क्रेज़ डीज़ल: 8.07 लाख रूपए
  • नेक्सन क्रेज़ प्लस पेट्रोल: 7.76 लाख रूपए
  • नेक्सन क्रेज़ प्लस डीज़ल: 8.64 लाख रूपए

लिमिटेड एडिशन की खासियतें...

Tata Nexon KRAZ

  • नेक्सन क्रेज़ की बॉडी पर ड्यूल-टोन ब्लैक ग्रे कलर, बाहरी शीशों, फ्रंट ग्रिल और व्हील आर्च पर नियोन ग्रीन हाइलाइटर दिए गए हैं।

Tata Nexon KRAZ

  • पीछे की तरफ नियोन ग्रीन कलर में क्रेज़ बैजिंग दी गई है।

Tata Nexon KRAZ

  • सीट पर नियोन ग्रीन स्टीचिंग और एसी वेंट के चारों तरफ नियोन ग्रीन कलर फिनिशिंग दी गई है।
  • क्रेज़ प्लस में सेंट्रल कंसोल पर क्रेज़ बैजिंग दी गई है।
  • नेक्सन क्रेज़ को एक्सएम वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, बीए, पार्किंग सेंसर, हार्मन म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी, ऑल पावर विंडो और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tata Nexon KRAZ

  • क्रेज़ प्लस को एक्सटी वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इस में इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और शार्क-फिन एंटीना दिया गया है।
  • नेक्सन क्रेज़ और क्रेज़ प्लस को बेस और मिड वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इस वजह से इन में कुछ फीचर का अभाव है। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रियर पार्किंग कैमरा, डे-नाइट आईआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पुश बटन स्टार्ट आदि शामिल हैं, ये सभी फीचर नेक्सन एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट में दिए गए हैं।

Tata Nexon KRAZ

  • नेक्सन क्रेज़ में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे हैं। इस में तीन ड्राइविंग मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं।
  • पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 260 एनएम है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। नेक्सन क्रेज़ में एएमटी का विकल्प नहीं मिलेगा।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience