English | हिंदी
12 सितंबर को लॉन्च होगी टाटा टियागो एनआरजी
प्रकाशित: सितंबर 04, 2018 06:49 pm । dinesh । टाटा टियागो 2015-2019
- 13 Views
- Write a कम ेंट
टाटा मोटर्स जल्द ही टियागो का क्रॉस-हैचबैक वर्जन टियागो एनआरजी लाने वाली है। भारत में इसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही टियागो एनआरजी से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, तो क्या खासयितें समाई हैं टियागो एनआरजी में जानेंगे यहां...
एक्सटीरियर
- टियागो एनआरजी के दरवाजों, व्हील आर्च, टेलगेट और बंपर पर बॉडी क्लेडिंग दी गई है।
- टियागो एनआरजी रेग्यूलर मॉडल से 47 एमएम ज्यादा लंबी और 18 एमएम ज्यादा चौड़ी है।
- क्रॉस-हैचबैक वर्जन की ऊंचाई रेग्यूलर मॉडल से 52 एमएम ज्यादा ऊंची है। ग्राउंड क्लीयरेंस में 15 एमएम का इजाफा हुआ है।
- टियागो एनआरजी की फ्रंट ग्रिल, छत, रियर स्पॉइलर, बाहरी शीशों और बी पिलर पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। स्मोक्ड हैडलैंप्स और नए ड्यूल-टोन 14 इंच अलॉय व्हील पर भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
- लीक हुई जानकारी के अनुसार टियागो एनआरजी तीन ड्यूल-टोन कलर कैन्यन ऑरेंज, मालाबार सिल्वर और फौजी व्हाइट में मिलेगी।
केबिन
- केबिन का लेआउट रेग्यूलर मॉडल से मिलता-जुलता होगा। एसी वेंट, सेंट्रल कंसोल और गियर लेअर समेत कई जगहों पर ऑरेंज और सिल्वर हाइलाइटर मिलेंगे।
- टियागो एनआरजी के केबिन में अपडेट फैब्रिक सीटें, डेनिम थीम और ऑरेंज हाइलाइटर के साथ आएगी।
फीचर
- लीक हुई जानकारी के अनुसार टियागो एनआरजी में रेग्यूलर टियागो वाले फीचर दिए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इंफोटेंमेंट सिस्टम में हुआ है। रेग्यूलर मॉडल में 2-डिन हार्मन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जबकि टियागो एनआरजी में हार्मन का 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। यही सिस्टम टाटा टिगॉर में भी लगा है।
इंजन और परफॉर्मेंस
- टियागो एनआरजी में रेग्यूलर टियागो वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन आयेंगे।
- पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.05 लीटर का इंजन आएगा, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम होगा।
- दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। रेग्यूलर टियागो में पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी का विकल्प भी रखा गया है।
लॉन्च और मुकाबला
- टियागो एनआरजी को 12 सितंबर 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
- टियागो एनआरजी केवल एक वेरिएंट में आ सकती है। यह रेग्यूलर टियागो से थोड़ी महंगी हो सकती है। रेग्यूलर टियागो की कीमत 3.35 लाख से 5.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
- टियागो एनआरजी का मुकाबला फोर्ड फ्रीस्टाइल और मारूति सेलेरियो एक्स से होगा।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ टाटा हैरियर का केबिन
was this article helpful ?