कैमरे में कैद हुआ टाटा हैरियर का केबिन
प्रकाशित: अगस्त 29, 2018 11:52 am । raunak । टाटा हैरियर 2019-2023
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर के केबिन की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। कैमरे में कैद हुई कार के केबिन का लेआउट एच5एक्स कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। एच5एक्स के कॉन्सेप्ट को फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया गया था।
तस्वीरों पर गौर करें तो टाटा हैरियर के केबिन को प्रीमियम और मॉर्डन बनाया गया है। केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, प्रीमियम कार वाला अहसास लाने के लिए इस में सिल्वर हाइलाइटर दिए गए हैं। इस में फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो काफी हद तक एच5एक्स कॉन्सेप्ट जैसा है। एच5एक्स कॉन्सेप्ट में मर्सिडीज़ कारों जैसा बड़ा स्टेंडलोन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेंमेंट स्क्रीन दी गई थी। टाटा हैरियर में रेग्यूलर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि हैरियर का इंफोटेंमेंट सिस्टम टाटा नेक्सन से बड़ा है। चर्चाएं हैं कि इस में जगुआर और लैंड रोवर कारों की तरह 10 इंच यूनिट दी जा सकती है। टाटा हैरियर के टॉप वेरिएंट में हार्मन के जेबीएल रेंज वाले स्पीकर दिए जा सकते हैं। चर्चाएं हैं कि इस में 10 स्पीकर वाला सिस्टम दिया जा सकता है।
टाटा हैरियर के प्रोडक्शन मॉडल को कंपनी इस साल के आखिर तक दुनिया के सामने पेश कर सकती है। भारत में इसे अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : इस नाम से आ सकती है टाटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी