इस नाम से आ सकती है टाटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी
प्रकाशित: जुलाई 09, 2018 02:50 pm । jagdev
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स इन दिनों एच5एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी इसे हैरियर नाम दे सकती है। हालांकि टाटा मोटर्स ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
एच5एक्स कॉन्सेप्ट पर बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 12 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा। कद-काठी के मामले में यह क्रेटा और कंपास से बड़ी होगी।
एच5एक्स को ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एफसीए का 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, यही इंजन जीप कंपास में भी लगा है। हमारा मानना है कि इस में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। टाटा का कहना है कि इसका प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट से 80 फीसदी तक मिलता-जुलता होगा।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई टाटा एच5एक्स