Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन ईवी फे​सलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 14, 2023 02:36 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी

  • 14.74 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन ईवी की कीमत
  • तीन वेरिएंट्स: क्रिएटिव,फियरलेस और एंपावर्ड में रहेगी उपलब्ध
  • एक्सटीरियर और इंटीरियर को दिया गया है बोल्ड लुक
  • 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है इसमें
  • छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च ​कर दिया गया है जिसकी कीमत 14.74 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। 2020 में लॉन्च हुई भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार को पहली बार बड़ा अपडेट दिया गया है। इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है और जल्द कस्टमर डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।

वेरिएंट अनुसार कीमत

इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो इस प्रकार से है:

वेरिएंट

मिड-रेंज

लॉन्ग-रेंज

क्रिएटिव+

14.74 लाख रुपये

-

फियरलेस

16.19 लाख रुपये

18.19 लाख रुपये

फियरलेस+

16.69 लाख रुपये

18.69 लाख रुपये

एंपावर्ड

17.84 लाख रुपये

-

एंपावर्ड+

-

19.94 लाख रुपये

बता दें कि टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के लिए अलग से डीलरशिप्स खोलने की प्लानिंग कर रही है जो इस साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच शुरू हो सकती है। पहले फेज में 5 डीलरशिप्स खोलने की प्लानिंग की गई है जिसके बाद धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ेगी।

नई स्टाइलिंग

नई टाटा नेक्सन को ज्यादा मॉडर्न और ट्रेंडी स्टाइलिंग लेंग्वेज पर तैयार किया गया है, जिसमें नई स्लीक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और टेललैंप्स, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इस कार में नए एयरोडायनैमिकली स्टाइल्ड 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके डिजाइन में रेगुलर नेक्सन जैसे ही बदलाव किए गए हैं, मगर इसे थोड़ा अलग दिखाने के लिए कुछ एक्सक्लूसिव एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

इसके केबिन को भी कंपनी ने अपडेट किया है, जिसमें नई डुअल-टोन थीम, नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड, स्लिम एसी वेंट और वन टच एसी कंट्रोल पैनल दिए गए हैं। इसके अलावा नई नेक्सन इलेक्ट्रिक में अविन्या कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड बैकलिट लोगो डिस्प्ले के साथ 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

पहले से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं इसमें

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में इसबार काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं:

  • 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम
  • ऑनस्क्रीन नेविगेशन के साथ 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • ऑटोमैटिक एसी
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • क्रूज कंट्रोल
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
  • हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

सेफ्टी फीचर्स

नेक्सन ईवी में इसबार सेफ्टी फीचर्स को भी बढ़ाया गया है जो कि इस प्रकार से है:

  • छह एयरबैग (स्टैंडर्ड)
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • ईएससी
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स
  • रेन-सेंसिंग वाइपर

अपडेटेड बैटरी पैक्स

स्पेसिफिकेशन

मिड-रेंज

लॉन्ग-रेंज

बैटरी

30 केडब्ल्यूएच

40.5 केडब्ल्यूएच

रेंज

325 किलोमीटर

465 किलोमीटर

पावर/टॉर्क

129 पीएस/ 215 एनएम

144 पीएस/ 215 एनएम

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में 30.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक्स और 40.5 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसकी रेंज में भी सुधार हुआ है जो क्रमश: 325 किलोमीटर (+13किलोमीटर) और 465 किलोमीटर (+12 किलोमीटर) हो गई है। दोनों वेरिएंट्स के टॉर्क आउटपुट में गिरावट जरूर आई है, मगर इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पहले के मुकाबले 1 पीएस ज्यादा पावरफुल हो गया है।

चार्जिंग टाइम

चार्जिंग टाइम (10 से 100 प्रतिशत)

मिड-रेंज

लॉन्ग-रेंज

15 एम्पियर प्लग पॉइन्ट

10.5 घंटे

15 घंटे

3.3 केडब्ल्यू एसी वॉलबॉक्स

10.5 घंटे

15 घंटे

7.2 केडब्ल्यू एसी

4.3 घंटे

6 घंटे

फास्ट चार्जिंग

56 मिनट्स

56 मिनट्स


डीसी फास्ट चार्जर की मदद से नेक्सन ईवी को 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 56 मिनट का समय लगता है। ये व्हीकल 2 लोड और व्हीकल 2 व्हीकल चार्जिंग फंक्शंस को भी सपोर्ट कर सकती है। एक तरह से कहा जाए तो अब नई नेक्सन ईवी दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरण या इलेक्ट्रिक कारों के लिए पावर बैंक का काम करेगी।

मुकाबला


पहले की तरह टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से रहेगा और ये हुंडई कोना ईवी और एमजी जेडएस ईवी का एक अफोर्डेबल विकल्प भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1473 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत