टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाश ित: सितंबर 13, 2023 12:04 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन ईवी
- 491 Views
- Write a कमेंट
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ चुकी है, अब केवल इस गाड़ी की कीमतों से पर्दा उठना बाकी है
- टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट क्रिएटिव, फियरलैस और एम्पावर्ड में आएगी।
- इसमें फ्रंट व रियर साइड पर नई स्टाइल मिलेगी, साथ ही इसमें कनेक्टेड एलईडी लाइट एलिमेंट्स भी दिए जाएंगे।
- इसके केबिन को भी नया अपडेट दिया गया है, इसमें अब टच एनेबल्ड एसी पैनल और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
- नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
- इसका मिड-रेंज मॉडल 325 किलोमीटर तक की रेंज देगा, जबकि इसके लॉन्ग रेंज मॉडल की रेंज 465 किलोमीटर होगी।
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भारत में कल लॉन्च किया जाने वाला है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है, कंपनी पिछले तीन सालों में इसे कई छोटे-मोटे अपडेट भी दे चुकी है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग फिलहाल जारी है और यह गाड़ी डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है।
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालते हैं एक नज़र:
वेरिएंट
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट क्रिएटिव, फियरलैस और एम्पावर्ड में आएगी। इसके बेस वेरिएंट के साथ मिड-रेंज (एमआर) बैटरी पैक मिलेगा, जबकि बाकी वेरिएंट्स के साथ एमआर और लॉन्ग-रेंज दोनों बैटरी पैक्स की चॉइस मिलेगी।
एक्सटीरियर स्टाइल
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट नए लुक्स के साथ आएगी। फ्रंट पर इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, स्लीक क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल और हैरियर इंस्पायर्ड स्प्लिट हेडलाइट सेटअप मिलता है जिसके चलते यह काफी मॉडर्न अपील देती है।
साइड प्रोफाइल पर इसमें नए 16-इंच एरोडायनामिक स्टाइल्ड अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो डीआरएल्स की तरह ही वेलकम लाइट फंक्शन को सपोर्ट करती हैं। इसकी बूट लिड और बंपर की डिज़ाइन भी एकदम नई है, यह अब ज्यादा दमदार लुक्स के साथ आते हैं। पीछे की तरफ इसमें रियर वाइपर को स्पॉइलर में पोज़िशन किया गया है।
इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट से काफी हद तक मिलते जुलते स्टाइल अपडेट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कई ईवी-सेंट्रिक अपडेट्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन ईवी के बैकलिट स्टीयरिंग व्हील में एयरबैग कैसे किया गया है फिट, जानिए यहां
इंटीरियर स्टाइल
इस गाड़ी का इंटीरियर भी पहले से एकदम नया लगता है। केबिन के अंदर इसमें नई ड्यूल टोन थीम अपनाई गई है, साथ ही इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड लेआउट भी मिलता है। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के केबिन में टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसके बीच में बैकलिट डिस्प्ले के साथ टाटा लोगो मिलता है।
रेगुलर नेक्सन की तरह ही इसमें नया टच इनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में वेरिएंट अनुसार सीट अपहोल्स्ट्री भी मिलेगी।
नए फीचर
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में नया 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो ऑनस्क्रीन नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है। टाटा ने इसमें अब तक का सबसे बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
इसके अलावा इसमें 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं। नेक्सन ईवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं।
नई नेक्सन इलेक्ट्रिक कार वी2एल और वी2वी चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का इस्तेमाल कई अलग-अलग अप्लायंस (जैसे कैंपिंग के दौरान) को चार्ज करने के लिए पावर बैंक की तरह किया जा सकता है या फिर इस इलेक्ट्रिक कार से दूसरी ईवी को भी चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी 2023 में दिए व्हीकल टूू लोड फीचर के बारे में जानिए यहां
सेफ्टी
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
बेहतर रेंज
स्पेसिफिकेशन |
मिड रेंज |
लॉन्ग रेंज |
बैटरी |
30.2 केडब्ल्यूएच |
40.5 केडब्ल्यूएच |
रेंज |
325 किलोमीटर |
465 किलोमीटर |
पावर/टॉर्क |
129 पीएस/ 215 एनएम |
144 पीएस/ 215 एनएम |
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में दो बैटरी पैक्स: 30.2 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिनकी रेंज और पावर पहले से बढ़ गई है। इसके मिड रेंज मॉडल (पहले प्राइम) अब 13 किलोमीटर ज्यादा की रेंज तय कर सकते हैं, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल (पहले मैक्स) अब 12 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज डिलीवर कर सकते हैं।
संभावित कीमत
2023 नेक्सन ईवी की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में नेक्सन ईवी की प्राइस 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगा। यह एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी।