टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन का टीज़र हुआ जारी, 7 जुलाई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 05, 2021 04:13 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 278 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में टाटा नेक्सन और अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन को देखा गया था। अब एक सोशल मिडिया टीज़र से कन्फर्म हुआ है कि कंपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक कार का भी डार्क एडिशन उतारेगी जिसमें ब्लैक आउट ट्रीटमेंट मिलेगा। इसके टीज़र से संकेत मिले हैं कि कंपनी अपनी ऑल-ब्लैक हैरियर कार को भी अपडेट करेगी। इन चारों डार्क एडिशन को 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
हैरियर की तरह ही नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन में भी ग्लॉसी ब्लैक फिनिश मिलेगी, लेकिन इसमें फॉग लैंप कवरिंग, एयर डैम और बैजिंग पर इलेक्ट्रिक स्पेसिफिक ब्लू हाइलाइट्स दिए जाएंगे।
इसके केबिन में ब्लैक फिनिशिंग के साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर भी ब्लू इंसर्ट मिलेंगे। डार्क एडिशन को मिड-वेरिएंट एक्सजेड और टॉप वेरिएंट एक्सजेड लक्स वेरिएंट्स पर तैयार किया जा सकता है। इसकी प्राइस हैरियर की तरह ही रेगुलर मॉडल से 20,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।
नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर (129 पीएस/245 एनएम) लगी है जिसकी एआरएआई रेंज 312 किलोमीटर है। डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिये इसकी बैटरी 60 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है। वहीं, 15ए प्लग पॉइंट चार्जर इस एसयूवी को 8.5 घंटों में 10 से 90 परसेंट चार्ज करता है।
यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर में अब नहीं मिलेगा ब्राउन मैटेलिक कलर शेड
इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सनरूफ, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल, ब्रेकिंग रिजनरेशन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस 13.99 लाख से 16.56 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और नई अफोर्डेबल एमजी इलेक्ट्रिक से होगा।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस